अनुपूरक न्यूज एजेंसी, पटना। बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि दिनांक 18 सितम्बर, 2024 को राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद जी के द्वारा राजद के सदस्यता अभियान की शुरूआत पटना से की जायेगी।इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह सहित पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे।इन्होंने बताया कि राष्ट्रीय जनता दल पूरी मजबूती के साथ अपने संकल्पों और विचारों को लेकर कार्यकर्ताओं के बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के द्वारा कार्यकर्ता संवाद के माध्यम से चार जिला समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी एवं मुजफ्फरपुर के कार्यकर्ताओं के साथ विचारों का आदान-प्रदान कर रहे हैं और उनके द्वारा जो फीडबैक पार्टी और संगठन की मजबूती के दृष्टिगत दिया जा रहा है उसको नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव पूरी तन्मयता के साथ कार्यकर्ताओं की बात सुन रहे हैं।
राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद जी के द्वारा राजद के सदस्यता अभियान की शुरूआत 18 सितम्बर से: एजाज अहमद
Loading...