
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, चित्रकूट : महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय कैंपस स्थित कला विथिका, ललित कला विभाग में आज ऋतु रंग कला प्रदर्शनी 2025 का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व कला आचार्य पद्मश्री प्रो श्याम बिहारी अग्रवाल और पंडित शंभू नाथ शुक्ल विश्वविद्यालय शहडोल के कुलगुरु प्रो राम शंकर दुबे ने किया। अध्यक्षता ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा ने की। बी एच यू वाराणसी के आचार्य प्रो आर्यन त्रिपाठी विशिष्ट अतिथि रहे।
चित्र कला और मूर्ति कला प्रदर्शनी में 26 कलाकारों की कृतियों को प्रदर्शित किया गया है। ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कला प्राध्यापको एवं शोध छात्रों के साथ अन्य राज्यों के कलाकृतियों को भी इस प्रदर्शनी में स्थान दिया गया है। प्रदर्शनी में चित्र, मूर्ति, टेराकोटा, सेरेमिक तथा छाया चित्रों को दिखाया गया है। समस्त कलाकृतियो मे अभिव्यक्त विषय, रंग एव भावो की दर्शकों ने भूरि भूरि प्रशंसा की। प्रदर्शनी के उद्घाटन सत्र में ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा द्वारा कला आचार्य पद्मश्री प्रो श्याम बिहारी अग्रवाल को सम्मानित किया गया। प्रो अग्रवाल ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय में दीर्घ अवधि तक अपनी सेवाएं दी और वहां ललित कला विभाग के विभाग अध्यक्ष पद से सेवानिवृत हुए । प्रो अग्रवाल ग्रामोदय विश्वविद्यालय से निरंतर जुड़े रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने ललित कला के क्षेत्र में ग्रामोदय विश्वविद्यालय योगदान एवं उपलब्धियों की सराहना की । उन्होंने कहा कि कलाकारो में साधक की कला बोलती है और वह अमित छाप छोड़ जाती है। उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता कर रहे ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा ने प्रो अग्रवाल को सम्मानित कर बधाई दी और कला के क्षेत्र में उनके योगदान का उल्लेख किया।

कुलगुरु प्रो. भरत मिश्र ने वि वि के कला छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए श्रेष्ठता प्राप्ति हेतु श्रेष्ठ व महानजनो के मार्ग को अनुसरण करने पर बल दिया। उन्होंने ग्रामोदय वि वि को मिले नैक द्वारा A++ ग्रेड की उपलब्धि में ललित कला विभाग के योगदान को रेखांकित किया। इस प्रदर्शनी में 26 कलाकारो की क्रतियो को प्रदर्शित किया गया है
शहडोल विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो राम शंकर दुबे ने कला दीर्घा को एक सराय की उपमा से अभिव्यक्त किया, जहां कलाकार परिवर्तित होते रहते हैं और अभिव्यक्ति तथा कृतियों का एक निरंतर प्रवाह बना रहता है। बी एच यू वाराणसी के प्रो आर्यन त्रिपाठी ने कहा कि यहां के कलाकारों की अभिव्यक्ति आध्यात्मिक चेतना पुंज को समेटे हुए हैं। प्रयागराज आकाशवाणी से सेवानिवृत्त हरी मालवीय ने आकाशवाणी द्वारा प्रसारित कला परिचर्चा में कला को दिए जा रहे महत्व की जानकारी दी।इस प्रदर्शनी का संयोजन ललित कला विभाग के अध्यक्ष डा प्रसन्न पाटकर और समन्वयन में शोधार्थी मनु वर्मा ने किया है । ऋतु रंग कला प्रदर्शनी मे ग्रामोदय वि. वि. के शिक्षको डा प्रसन्न पाटकर्, डा. जय शंकर मिश्र, डा. अभय कुमार वर्मा, डा. राकेश कुमार सहित शोधार्थी मनु वर्मा, अनुज मिश्र, पूनम प्रजापति, अरूणेश वासुदेव, तरुन बाघ्,प्रतिमा शर्मा, धीरेन्द्र, जयवीर्,दिव्या, समेत अन्य ललित कला के छात्रों ने सहभागिता की।