सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / प्रयागराज : महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी द्वारा स्थापित हिन्दू छात्रावास इलाहाबाद विश्वविद्यालय, प्रयागराज के पुरा अंतःछात्रावासियों का स्नेह मिलन समारोह हर्षोल्लास एवं सद्भावपूर्ण माहौल में रविवार को यहां लखनऊ में संपन्न हुआ। इस पुनर्मिलन कार्यक्रम में विभिन्न जिलों के वर्ष 1976 से लेकर वर्ष 2018 तक के पुरा छात्रों ने प्रतिभाग किया और अपने अपने संस्मरण सुनाए । स्नेह मिलन कार्यक्रम में लोग 30 – 40 साल बाद फिर मिलकर बहुत भावुक हुए और अपनी यादों को ताजा किये।
इसमें आईएएस, आईपीएस, पीसीएस एवं विभिन्न सेवा संवर्ग के अधिकारी तथा निजी क्षेत्र व वकालत पेशे से जुड़े लोग शामिल हुए।