
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, बदायूं, उप्र : अलीगढ़ में सास के दामाद संग फरार होने की घटना अभी पुरानी भी नहीं हुई थी कि अब बदायूं जिले के दातागंज से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है।
यहां 4 बच्चों की मां अपने समधी संग फरार हो गई है, पीड़ित पति, जो पेशे से ट्रक ड्राइवर है, का आरोप है कि उसकी पत्नी ममता के बेटी के ससुर शैलेंद्र उर्फ विल्लू से अनैतिक संबंध बन गए थे।
शैलेंद्र रोडवेज में चालक है और अक्सर घर आता-जाता रहता था। रिश्तेदार होने के चलते आस-पड़ोस के लोग भी उसकी मौजूदगी पर सवाल नहीं उठाते थे।
पति ने बताया कि उसकी पत्नी पहले भी तीन बार समधी के साथ भागने की कोशिश कर चुकी थी, लेकिन हर बार उसे रोक लिया गया।
मगर इस वह रात के अँधेरे मे घर का कीमती सामान और जेवरात समेटकर समधी के साथ ऑल्टो कार में फरार हो गई।