ब्रेकिंग:

रतन श्रीवास्तव को मिला “साज जबलपुरी स्मृति सम्मान”

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जबलपुर : मध्य प्रदेश की अंतराष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था कादंबरी द्वारा वर्ष 2024 का ‘साज जबलपुरी स्मृति सम्मान’ लखनऊ के लब्ध-प्रतिष्ठ कवि, ग़ज़लकर तथा उत्तर प्रदेश सचिवालय में निजी सचिव के पद पर कार्यरत रतन कुमार श्रीवास्तव ‘रतन’ को दिया गया । उन्हें यह पुरस्कार ग़ज़ल विधा पर प्रकाशित उनकी क़िताब ‘ख्वाबों में ज़िंदगी मुस्कुराती रही’, और उनकी दीर्घकालीन साहित्यिक तथा सामाजिक अवदान के लिए प्रदान किया गया है।

जबलपुर के शहीद स्मारक सभागार में आयोजित एक भव्य एवं रंगा-रंग समारोह में उन्हें यह सम्मान बड़ी तादाद में उपस्थिति गणमान्य व्यक्तियों तथा साहित्यिक सेवियों के बीच प्रदान किया गया। सम्मान स्वरूप उन्हें प्रतीक चिह्न, प्रशस्ति पत्र, शाल एवं पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया गया। “रतन” ने बातचीत में बताया कि हिंदी के क्षेत्र में दिया जाने वाला अंतराष्ट्रीय स्तर का यह प्रतिष्ठित एवं सम्मानजनक पुरस्कार पाकर उन्हें बेहद खुशी और गौरव की अनुभूति हो रही है। उन्होंने यह भी बताया कि दूसरे राज्य में जाकर यह पुरस्कार ग्रहण करना उनके लिए निश्चित रूप से बड़े गर्व और सम्मान की बात है। इसके लिए उन्होंने संस्था के अध्यक्ष आचार्य भगवद दुबे जी, महामंत्री राजेश पाठक जी, चयन समिति के सभी सदस्यों एवं निर्णायक मण्डल का हार्दिक आभार भी जताया।

Loading...

Check Also

सीबीडीटी के डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन सिस्टम के लिए आईडीएफसी फर्स्ट बैंक अधिकृत

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : भारत सरकार (जीओआई) और आरबीआई ने आईडीएफसी फर्स्ट बैंक को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com