सूर्योदय भारत समाचार सेवा : रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन हेतु रेलवे आनन्द विहार टर्मिनल – प्रयागराज के बीच रक्षा बन्धन स्पेशल रेलगाड़ी संख्या 04111/04112 का संचालन निम्नानुसार करेगीः-
04111 प्रयागराज-आनन्द विहार टर्मिनल रक्षा बन्धन स्पेशल रेलगाड़ी दिनाँक 03.09.2023 को प्रयागराज से रात्रि 08:30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 07:15 बजे आनन्द विहार टर्मिनल पहुँचेगी। वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 04112 आनन्द विहार टर्मिनल-प्रयागराज रक्षा बन्धन स्पेशल रेलगाड़ी दिनाँक 04.09.2023 को आनन्द विहार टर्मिनल से सुबह 09:30 बजे प्रस्थान कर उसी दिन सायं 07:00 बजे प्रयागराज पहुँचेगी।
वातानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में फतेहपुर, कानपुर सेण्ट्रल, इटावा, टुण्डला तथा अलीगढ़ स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रूकेगी।