सूर्योदय भारत समाचार सेवा : रविवार को ममता सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर पटेल नगर, लखनऊ में तीज के अवसर पर मेहंदी, रंगोली प्रतियोगिता तथा राखी निर्माण कार्यशाला का आयोजन किया गया ! जिसके तहत बहिनों ने सेना के वीर जवान भाईयों के लिए स्वयं राखियों का निर्माण किया, कार्यशाला में बहिनों ने कजरी गीत एवम् लोक नृत्य भी प्रस्तुत किया !
यह कार्यक्रम भारत विकास परिषद के सौजन्य से समपन्न हुआ, कार्यक्रम के अंत मे प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त बहिनों को पुरस्कृत किया गया एवम् सभी प्रतिभागी बहिनों को सांत्वना पुरस्कार दिये गए।
भारत विकास परिषद के सदस्यों की तरफ से तीन मेधावी किंतु आर्थिक रूप से कमजोर बहिनों के शिक्षण पर होने वाले खर्च का दायित्व वहन करने की घोषणा के साथ एक बहिन का पूर्ण एवम् दो बहिनों के 6 माह का शुल्क भी विद्यालय मे जमा कराया गया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद की सचिव सरिता जी, सुधा, विपिन तथा विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती निरुपमा सिंह उपस्थित रहीं !