ब्रेकिंग:

राजकुमार राव बने सन किंग के ब्रांड एम्बेसडर – अब भारत के हर कोने में फैलेगी रौशनी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, रायपुर : विश्व के अग्रणी सौर ऊर्जा और ऊर्जा दक्ष इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स ब्रांड सन किंग ने बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव को अपना नया ब्रांड एम्बेसडर घोषित किया है।

सन किंग के सोलर और एनर्जी-एफिशिएंट प्रोडक्ट्स – जो भारत भर में लाखों लोग इस्तेमाल कर रहे हैं – उन घरों में रोशनी, ऊर्जा और आराम पहुंचाते हैं जहाँ बिजली की सुविधा या तो नहीं है या बहुत कम है। राजकुमार राव के जुड़ने से ब्रांड का लक्ष्य है और ज्यादा लोगों तक पहुंचना जो सस्ती, टिकाऊ और भरोसेमंद ऊर्जा चाहते हैं।

स्त्री, न्यूटन, शाहिद और श्रीकांत जैसी फिल्मों में अपनी दमदार अदाकारी से मशहूर हुए राजकुमार राव को उनकी सच्चाई, संवेदनशीलता और आम लोगों से जुड़ाव के लिए जाना जाता है।

राजकुमार राव ने कहा, “मैं हमेशा उस बदलाव में विश्वास करता हूं जो लोगों की रोज़मर्रा की ज़िंदगी को बेहतर बनाए। सन किंग के सोलर और इलेक्ट्रिकल प्रोडक्ट्स यही करते हैं – ये भरोसे और सुकून देते हैं उन घरों को जिन्हें इसकी सबसे ज्यादा ज़रूरत है। ”

सन किंग एशिया की मार्केटिंग हेड सुरभि शर्मा ने कहा, “राजकुमार राव उन्हीं बातों के लिए खड़े हैं जिनके लिए हम – असली असर, भरोसा और सभी के लिए पहुंच।”

एशिया और लैटिन अमेरिका के जनरल मैनेजर साहिल खन्ना ने कहा, “बॉलीवुड भारत में लाखों लोगों को प्रेरित करता है, और राजकुमार राव अपनी सच्चाई और आम लोगों से जुड़े किरदारों के लिए खास हैं।”

यह राष्ट्रीय अभियान पूरे साल चलेगा, जिसका एक खास आकर्षण होगा – राजकुमार राव से मिलने का मौका, जहाँ सन किंग के सबसे बेहतरीन डिस्ट्रीब्यूटर्स और पार्टनर्स उन्हें निजी रूप से मिल सकेंगे।

यह सहयोग सिर्फ दिखावे का नहीं है, यह एक साझा मकसद है – उन घरों तक स्वच्छ, भरोसेमंद ऊर्जा पहुंचाना जो अब तक अंधेरे में रहे हैं, और ये काम ईमानदारी, दिल से और असर के साथ करना

Loading...

Check Also

उत्तर भारत में पहुँच बढ़ाते हुए, स्पार्क कैपिटल पीडब्लूएम ने लखनऊ और कानपुर में शुरू किया नया ऑफिस

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, कानपुर : भारत की सबसे तेजी से बढ़ती हुई वेल्थ मैनेजमेंट …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com