ब्रेकिंग:

रेलवे 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2024 तक मना रहा है “स्वच्छता पखवाड़ा”

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : भारतीय रेलवे पर महात्मा गांधी के सपने को साकार करने और स्वच्छता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए 2 अक्टूबर को उनके जन्मदिन के अवसर पर श्रद्धांजलि देने के लिए 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक “स्वच्छता पखवाड़ा” अभियान चलाया जा रहा है।

रेलवे स्टेशनों, कोचिंग डिपो, रेलगाड़ियों, अस्पतालों, कार्यस्थलों और आसपास के क्षेत्रों में सभी शौचालयों की गहन सफाई की गई। पानी की उपलब्धता, लीक पाइपों, जल निकासी प्रणाली का निरीक्षण किया गया तथा जहां भी आवश्यक हुआ, टूटी हुई वस्तुओं को बदला गया। लोगों को रेलवे स्टेशनों के निकट या पटरियों पर खुले में शौच न करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया।

Loading...

Check Also

भारत और स्विट्जरलैंड के बीच रेल क्षेत्र में तकनीकी सहयोग को बढ़ावा देने हेतु समझौता हुआ

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : भारत और स्विट्जरलैंड के बीच रेल क्षेत्र में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com