Breaking News

रेलवे 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2024 तक मना रहा है “स्वच्छता पखवाड़ा”

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : भारतीय रेलवे पर महात्मा गांधी के सपने को साकार करने और स्वच्छता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए 2 अक्टूबर को उनके जन्मदिन के अवसर पर श्रद्धांजलि देने के लिए 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक “स्वच्छता पखवाड़ा” अभियान चलाया जा रहा है।

रेलवे स्टेशनों, कोचिंग डिपो, रेलगाड़ियों, अस्पतालों, कार्यस्थलों और आसपास के क्षेत्रों में सभी शौचालयों की गहन सफाई की गई। पानी की उपलब्धता, लीक पाइपों, जल निकासी प्रणाली का निरीक्षण किया गया तथा जहां भी आवश्यक हुआ, टूटी हुई वस्तुओं को बदला गया। लोगों को रेलवे स्टेशनों के निकट या पटरियों पर खुले में शौच न करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया।

Loading...

Check Also

महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे सौम्या माथुर ने किया बनारस-प्रयागराज-रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणासी : प्रयागराज संगम में लगने वाले आगामी महाकुम्भ मेला-2025 में ...