ब्रेकिंग:

रेलवे :100 % भुगतान अब ऑनलाइन पद्धति से, उत्तर पश्चिम रेलवे क्यूआर कोड कमिशनिंग में प्रथम स्थान पर

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली / जयपुर : भारतीय रेलवे द्वारा आत्मनिर्भर बनने की दिशा में डिजीटल इंडिया की तरफ सराहनीय कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में भारतीय रेलवे पर रेलवे टिकट, पार्सल, रिटायरिंग रूम, गुड्स एवं अन्य सभी भुगतान के लिए ऑनलाइन डिजिटल भुगतान की सेवा उपलब्ध है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर्स को लंबी भीड़ से निजात दिलाने और डिजिटल इंडिया की तरफ एक और कदम बढ़ाते हुए अब रेलवे स्टेशनों पर अनारक्षित टिकट काउंटरों पर भी ऑनलाइन डिजिटल भुगतान की सुविधा उपलब्ध है। डिजिटल पेमेंट के जरिए कम समय में लोगों को टिकट मिल रहा है, जिससे रेलवे में पैसो के लेन-देन में ट्रांसपरेंसी को भी बढ़ावा मिल रहा है।

महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे अमिताभ के कुशल दिशा निर्देशन में बुकिंग खिड़कियों पर डिजिटल भुगतान हेतु डायनामिक क्यूआर कोड कमिशनिंग करने में उत्तर पश्चिम रेलवे समस्त भारतीय रेलवे में प्रथम स्थान पर है, स्टेशनों पर डिजीटल माध्यम से पेमेंट की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए सभी 603 लोकेशन पर क्यूआर कोड स्थापित किए गए हैं। डिजीटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए डायनेमिक क्यूआर कोड कमिशनिंग में उत्तर पश्चिम रेलवे भारतीय रेलवे में अग्रणी है।

शशि किरण ने बताया कि हाल ही में रेलवे ने साधारण श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यूटीएस ऑन मोबाइल एप में भी बड़ा बदलाव किया है, जिसमें जनरल टिकट बुक करवाने की दूरी सीमा को समाप्त कर दिया गया है। सुविधा के प्रारम्भ होने से अब यात्री जनरल टिकट किसी भी स्थान से ऑनलाइन बुक करवा सकते हैं। यहाँ उल्लेखित है कि जियो फेसिंग की न्यूनतम दूरी में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है जिसके तहत यात्री प्लेटफार्म और ट्रेन के अन्दर से ऑनलाइन जनरल टिकट बुक नहीं करवा सकता है।

Loading...

Check Also

यामी गौतम अपनी अगली फिल्म में निभाएंगी शाहबानो का आयकॉनिक किरदार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : शाह बानो बनाम अहमद खान मामले (सुप्रीम कोर्ट 1985) …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com