ब्रेकिंग:

दुल्लहपुर-सादात रेल खण्ड पर रेल संरक्षा आयुक्त, उत्तर पूर्व सर्किल प्रणजीव सक्सेना ने संरक्षा निरीक्षण किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर भटनी-औंड़िहार (117 किमी.) दोहरीकरण परियोजना के अन्तर्गत दुल्लहपुर-सादात (18.51 किमी) रेल खण्ड का विद्युतीकृत लाइनों के साथ दोहरीकरण कार्य पूर्ण होने के उपरांत मंगलवार 25 मार्च को रेल संरक्षा आयुक्त, उत्तर पूर्व सर्किल प्रणजीव सक्सेना ने संरक्षा निरीक्षण किया। पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय एवं वाराणसी मंडल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
रेल संरक्षा आयुक्त, उत्तर पूर्व सर्किल प्रणजीव सक्सेना ने सादात स्टेशन पर तकनीकी दस्तावेजों, स्टेशन वर्किंग रुल, नये सर्किट डाईग्राम, फार्मेशन एवं अर्थवर्क कार्यो के निष्पादन रिकार्ड, पॉइंट्स क्रासिंग, लॉन्ग रेल वेल्डिंग एवं अल्ट्रासाउंड जाँच रिकार्ड तथा सिगनलिंग से जुड़े रिकार्डो की जाँच की ।

तदुपरांत मोटर ट्राली से सादात-जखनियां ब्लॉक सेक्शन के निरीक्षण के दौरान उन्होंने 8.4 किमी रेल ट्रैक में पड़ने वाले 05 माईनर ब्रिज, 02 मेजर ब्रिज,08 कर्वेचर,04 रेल अंडर ब्रिज एवं हुर्मुजपुर हाल्ट स्टेशन निरीक्षण कर, जखनियां स्टेशन पर उन्होंने दोहरीकरण के अंतर्गत निर्माण कार्यों, सिविल वर्क्स, नये प्लेटफार्म के निर्माण, नई लूप लाइन, ट्रैक फार्मेशन, ओवर हेड ट्रैक्शन पोलों के संस्थापन, नये सिगनिलंग उपकरणों, स्टेशन भवन, डाउन एवं अप लाइन को जोड़ने वाले पॉइंट सं-101A, इलेक्ट्रानिक इंटरलॉकिंग रिले रूम, स्टेशन मास्टर पैनल पर नये वी डी यू टचस्क्रीन ऑपरेशन पैनल, डिजिटल लॉकिंग, डाटा लगर बेस ऑपरेशन एवं कैंसिलेशन मानिटरिंग सिस्टम निरीक्षण किया ।

जखनियां से दुल्लहपुर 7.7 किमी लम्बे ब्लॉक सेक्शन में 09 माईनर ब्रिज, 01 मेजर ब्रिज,01 रेल अंडर ब्रिज एवं समपार फाटक सं 15 का परीक्षण किया ।
बुधवार 26 मार्च को भी रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा दुल्लहपुर एवं जखनियां स्टेशनों एवं ब्लॉक सेक्शन का तकनीकी जाँच एवं दुल्लापुर से सादात तक सीआरएस स्पेशल से स्पीड ट्रायल किया जायेगा ।
अपील : निरीक्षण एवं स्पीड ट्रायल के दौरान इस नव दोहरीकृत रेलपथ पर न तो स्वयं जायें एवं न ही अपने बच्चों अथवा पशुओं को जाने दें।

Loading...

Check Also

वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी पाल द्वारा बनारस स्टेशन के यार्ड की SPART एवं SPARMV का सघन निरीक्षण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : संरक्षित रेल परिचालन सुनिश्चित करने एवं दुर्घटनाओं के समय …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com