
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जबलपुर / दाहोद : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दाहोद स्थित लोकोमोटिव रोलिंग स्टॉक वर्कशॉप का दौरा किया। रेल मंत्री ने कार्यशाला में सिम्युलेटर सहित कारखाने का निरीक्षण किया और 9000 एचपी डब्ल्यूएजी लोकोमोटिव के नए विकसित प्रोटोटाइप का निरीक्षण किया। माननीय मंत्री जी ने इस लोकोमोटिव के सभी पहलुओं का निरीक्षण किया, जो दाहोद कार्यशाला में निर्मित सबसे शक्तिशाली लोकोमोटिव (9000 एचपी) में से एक है।

वैष्णव ने मीडिया प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रोटोटाइप लोको तैयार है और परीक्षण चल रहे हैं। लोकोमोटिव मेक इन इंडिया है और कवच तकनीक सहित उन्नत सुविधाओं से लैस है। जल्द ही, लोको का निर्यात शुरू हो जाएगा और यह दुनिया भर में दाहोद का नाम रोशन करेगा। इससे दाहोद की चांदी का भोरियू और झुलड़ी भी पूरी दुनिया में मशहूर हो जाएगी।
रेल मंत्री जी ने उल्लेख किया कि कार्यशाला का काम पूरा होने वाला है और जल्द ही माननीय प्रधानमंत्री द्वारा इसे राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला से स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं।