
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जयपुर : रेलवे बोर्ड के सदस्य (ट्रैक्शन एवं रोलिंग स्टॉक) ब्रज मोहन अग्रवाल ने शनिवार 19.04.2025 को उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर का दौरा कर रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण कर अधिकारियों के साथ बैठक की।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार ब्रज मोहन अग्रवाल ने शनिवार को जयपुर जंक्शन स्टेशन पर एकीकृत क्रू लॉबी और रनिंग रूम का निरीक्षण किया तथा सुरक्षित ट्रेन संचालन में सुधार के लिए रनिंग स्टाफ से बातचीत की। उन्होंने वंदे भारत ट्रेन के रखरखाव के लिए विकास के तहत बुनियादी सुविधाओं को देखने के लिए जयपुर कोचिंग डिपो की वाशिंग लाइन का निरीक्षण किया।
अग्रवाल ने लिनन की धुलाई की गुणवत्ता की जांच के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) सक्षम लिनन निरीक्षण और छंटाई सहायक (एलआईएसए) प्रणाली की कार्यप्रणाली को देखने के लिए करतारपुरा जयपुर स्थित मशीनीकृत लांड्री का भी निरीक्षण किया।
उन्होंने खातीपुरा स्टेशन पर बन रहे कोचिंग डिपो का भी निरीक्षण किया। फिर उन्होंने अमिताभ, महाप्रबंधक और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय में समीक्षा बैठक की। निरीक्षण एवं बैठक के दौरान शिवेंद्र मोहन, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर, एस के गुप्ता, प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर, विकास पुरवार, मंडल रेल प्रबंधक जयपुर और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।