ब्रेकिंग:

कानपुर पुल बायॉ किनारा- कानपुर सेन्ट्रल के मध्य तकनीकी कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जयपुर / लखनऊ : उत्तर रेलवे द्वारा कानपुर पुल बायॉ किनारा- कानपुर सेन्ट्रल रेलखंड के मध्य पुल संख्या 110 पर तकनीकी कार्य किया जा रहा है। इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पष्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाऐं प्रभावित रहेगी :-

मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

  1. गाडी संख्या 19410, गोरखपुर-साबरमती रेलसेवा जो दिनांक 22.03.25, 24.03.25, 29.03.25, 31.03.25 05.04.25, 07.04.25, 12.04.25, 14.04.25, 19.04.25, 21.04.25, 26.04.25 व 28.04.25 को (12 ट्रिप) गोरखपुर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग बुढवल-सीतापुर सिटी-शाहजहॉपुर-कासगंज होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा बाराबंकी, लखनऊ,कानपुर सेन्ट्रल, कानपुर अनवरगंज, बिल्हौर, कन्नौज, फर्रूखाबाद व गंजडुण्डवारा स्टेशनों पर होकर नहीं जायेगी।
  2. गाडी संख्या 19670, पाटलीपुत्र- उदयपुर सिटी एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 21.03.25, 28.03.25 04.04.25, 11.04.25, 18.04.25 व 25.04.25 को (06 ट्रिप) पाटलीपुत्र से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग लखनऊ-शाहजहॉपुर-कासगंज होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा कानपुर सेन्ट्रल, कन्नौज व फर्रूखाबाद स्टेशनों पर होकर नहीं जायेगी।
  3. गाडी संख्या 19669, उदयपुर-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 29.03.25, 26.03.25 02.04.25, 09.04.25, 16.04.25 व 23.04.25 को (06 ट्रिप) उदयपुर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग कासगंज -शाहजहॉपुर-लखनऊ होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा फर्रूखाबाद ,कन्नौज व कानपुर सेन्ट्रल स्टेशनों पर होकर नहीं जायेगी।
  4. गाडी संख्या 15269, मुजफ्फरपुर-साबरमती रेलसेवा जो दिनांक 20.03.25, 27.03.25 03.04.25, 10.04.25, 17.04.25 व 24.04.25 को (06 ट्रिप) मुजफ्फरपुर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग छपरा- वाराणसी सिटी- वाराणसी जं.- प्रयागराज रामबाग- प्रयागराज जं.- कानपुर सेन्ट्रल होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा सीवान जं., भटनी जं., देवरिया सदर, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा व लखनऊ स्टेशनों पर होकर नहीं जायेगी।
Loading...

Check Also

वाराणसी मंडल रेल प्रबंधक के निर्देशानुसार बलिया, छपरा, सीवान, देवरिया स्टेशनों पर यात्री सुरक्षा एवं सुविधाओं का निरीक्षण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : वाराणसी मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव के दिशा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com