ब्रेकिंग:

राधिका मदान और विजय देवरकोंडा ने ‘साहिबा’ में अपनी दिलकश केमिस्ट्री से सोशल मीडिया पर मचाया धमाल !

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : जसलीन रॉयल द्वारा कंपोज किए गए बहुप्रतीक्षित म्यूजिकल “साहिबा” में राधिका मदान और विजय देवरकोंडा की नई जोड़ी को दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। गाना तेजी से फैंस का फेवरेट बन गया है, जिसमें उनकी केमिस्ट्री, मनमोहक धुन और खासतौर पर राधिका मदान के शानदार प्रदर्शन की तारीफ की जा रही है।

फैंस सोशल मीडिया पर राधिका की खूब सराहना कर रहे हैं। कई लोग उनकी खूबसूरती और शालीनता की तारीफ कर रहे हैं। एक पोस्ट में लिखा गया, “अगर शालीनता का चेहरा होता, तो वह #RadhikkaMadan जैसा दिखता।” एक अन्य फैन ने कहा, “एक ही तो दिल है, कितनी बार जीतोगी #RadhikkaMadan, क्या शालीनता और खूबसूरती है यार! वह वाकई एक अनमोल रत्न हैं!”

राधिका और विजय की केमिस्ट्री भी चर्चा का मुख्य विषय बनी हुई है। एक फैन ने लिखा, “#RadhikkaMadan ने ‘साहिबा’ टाइटल को पूरी तरह जस्टिफाई किया है। विजय और राधिका एक राजा और रानी की तरह लगे।” वहीं, दूसरे ने उनकी अनकही केमिस्ट्री की तारीफ करते हुए लिखा, “राधिका मदान ने इस वीडियो में एक रानी जैसा शाही लुक अपनाया है। ऐसी ताजगी भरी जोड़ी और उनके बीच की अनकही केमिस्ट्री बहुत खास है।”

एक अन्य फैन ने कहा, “#RadhikkaMadan इस वीडियो में सचमुच रानी की तरह गरिमा बिखेर रही हैं। उनकी मासूमियत बेहद पसंद आई। मेरी बात मानिए, यह जोड़ी अगली बड़ी जोड़ी हो सकती है! #VijayDeverakonda के साथ #Sahiba में उन्हें देखना बहुत ही ताजा अनुभव रहा।” कुछ अन्य फैंस ने लिखा, “#Sahiba परफेक्शन की परिभाषा है! म्यूजिक, विजुअल्स और #VijayDeverakonda और #RadhikkaMadan की शानदार जोड़ी वह सब कुछ है जिसकी कल्पना नहीं की थी!” और “उफ्फ, क्या जादुई और सपने जैसा गाना है #Sahiba <3 दिल खुश हो गया देखकर…#RadhikkaMadan आपकी एक्टिंग 🔥 है। पूरा गाना बहुत पसंद आया!”

“साहिबा” राधिका मदान की विजय देवरकोंडा के साथ पहली कोलैबोरेशन है, और फैंस इस उत्तर-दक्षिण के तालमेल से बेहद खुश हैं। एक फैन ने पोस्ट किया, “दक्षिण में #RadhikkaMadan का पहला प्रोजेक्ट और उन्होंने #VijayDeverakonda के साथ #Sahiba में शानदार प्रदर्शन किया है! इस उत्तर-दक्षिण कोलैब को प्यार ❤।”

“साहिबा” के साथ, राधिका मदान ने एक बार फिर अपनी बहुमुखी प्रतिभा और हुनर ​​साबित कर दिया है। फैंस अब उनकी अगली फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आने वाले प्रोजेक्ट्स में राधिका ‘रूमी की शराफत,’ एक कॉमेडी फिल्म और मैडॉक फिल्म्स के साथ उनका पांचवां कोलैब, और सुधांशु सैरिया द्वारा निर्देशित ‘सना’ में नजर आएंगी।

Loading...

Check Also

प्रयागराज महाकुंभ में रु 22 करोड़ के भव्य लेज़र वॉटर स्क्रीन शो का शुभारम्भ

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / प्रयागरज : उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com