ब्रेकिंग:

ट्रेन से यात्रियों का सामान लूट कर भागने वाले शातिर अपराधियों को रे.सु.ब. ने पकड़ा

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : रेलवे सुरक्षा बल दिल्ली मण्डल द्वारा यात्री सुरक्षा हेतु समय समय पर विभिन्न अभियान चलाये जाते हैं। यात्रियो के साथ आपराधिक घटनाओ की रोकथाम हेतु रेलवे सुरक्षा बल स्टाफ द्वारा ट्रैक पेट्रोलिंग, ट्रेन अनुरक्षण आदि ड्यूटी की जाती हैं, जिससे प्लेटफॉर्म के अतिरिक्त ब्लॉक सेक्शन में भी यात्रियो की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

दिनांक 16.03.2025 को रे०सु०ब० पोस्ट सोनीपत के क्षेत्राधिकार में एसीपी (अलार्म चैन पुलिंग) की घटनाओ की रोकथाम हेतु ड्यूटी पर तैनात है०का० सतीश कुमार व है०का० धर्मेंद्र सिहँ, रे०सु०ब०/सोनीपत द्वारा समय करीब 15.20 बजे गाडी संख्या 15708 आम्रपाली एक्स. में रेलवे स्टेशन हरसाना कलाँ-राठधाना के मध्य तीन संदिग्ध व्यक्तियों को धारदार हथियार के साथ यात्रियों से छिना झपटी कर एसीपी कर गाडी से उतार कर भागने की कोशिश करते देखा।

रेसुब टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये अपराधियो का पीछा कर हथियार व लूटे गए सामान के साथ पकड़ लिया गया, जिन्होने पूछताछ के दौरान हथियार का डर दिखाकर यात्रीयों से सामान छिना-झपटी करना स्वीकार किया। पिडित यात्री अनिल कुमार के द्वारा एक लिखित शिकायत राजकीय रेल पुलिस सोनीपत को देकर मामला दर्ज कराया गया है। गिरफ्तार अपराधियों को अग्रिम कानूनी कार्यवाही हेतू राजकीय रेल पुलिस सोनीपत के सुपुर्द किया गया। पीड़ित यात्री द्वारा पकड़े गए अपराधियो की शिनाख्त की गयी है।
रेसुब स्टाफ द्वारा बहादुरी से भली-भांति अपने कर्तव्यो का निर्वहन करते हुये रेलवे में यात्रा कर रहे यात्रियो की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है।

Loading...

Check Also

इंटीग्रल कोच फैक्टरी, चेन्नई में हाइपरलूप परियोजना के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स तकनीक विकसित होगी : वैष्णव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, चेन्नई : रेलवे, सूचना एवं प्रसारण तथा सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com