ब्रेकिंग:

लोनिवि मंत्री जितिन प्रसाद ने वित्तीय स्वीकृतियों तथा कांवड़ यात्रा में पड़ने वाली सड़कों की समीक्षा की

कांवड यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या ना होने पाए

अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने शनिवार यहाँ लोक निर्माण विभाग मुख्यालय स्थित तथागत सभागार में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्माणाधीन कार्यों, वर्तमान वित्तीय वर्ष 2023-24 के नए कार्यों की वित्तीय स्वीकृतियों की प्रगति तथा कांवड यात्रा में पड़ने वाली सड़कों की स्थिति के संबंध में समीक्षा बैठक कर सम्बंधित अधिकारियों को ज़रूरी दिशा निर्देश दिया। बैठक में सम्बंधित अधिकारियों को प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों के निर्माणाधीन कार्यों को निर्धारित समय में पूर्ण करने, अत्यधिक बारिश की वजह से उत्पन्न होने वाली समस्याओं के त्वरित निवारण करने एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जिन कार्यों की कार्ययोजना को अनुमोदन प्राप्त हो चुका है उनकी स्वीकृतियाँ तत्काल निर्गत कराई जाए

जितिन प्रसाद ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कांवड यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या ना होने पाए इसके दृष्टिगत फील्ड के अधिकारी एवं कर्मचारी लगातार भ्रमण एवं अनुश्रवण करते रहें। कांवड़ यात्रा के निर्धारित रूटों पर विशेष इंतजाम किए जाएं, कांवड़ यात्रियों को किसी प्रकार की समस्या ना होने पाए, किसी प्रकार की समस्या होने पर उसका तत्काल निराकरण करवायें। श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन के लिए लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय मार्ग और एनएचआई के अधिकारियों विशेषकर सहारनपुर और मेरठ जोन के अधिकारियों को विशेष रुप से निर्देशित किया

जितिन प्रसाद ने समीक्षा बैठक में विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के ऐसे नए कार्यों जिनकी कार्ययोजना को अनुमोदन प्राप्त हो चुका है उनकी स्वीकृतियाँ तत्काल निर्गत कराई जाए। जिन कार्यों की कार्य योजना का अनुमोदन अब तक नहीं हुआ है उनकी कार्ययोजना को जल्द से जल्द अनुमोदित कराकर स्वीकृतियाँ समय से जारी करा दी जाँय, जिससे बरसात के तत्काल बाद निविदा गठन के पश्चात नये कार्य प्रारम्भ किए जा सकें।
जितिन प्रसाद ने विभागीय अधिकारियों को चालू कार्यों में धन आवंटन और अधिक बढ़ाने का निर्देश दिया। विगत वर्षो के सापेक्ष इस वर्ष धन आवंटन काफी अच्छी रही है, इसमें और अधिक तेजी लाए जाने की आवश्यकता है। निर्माणाधीन परियोजनाओं की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए निर्धारित समयसीमा में पूर्ण कराएँ, कार्यों में लापरवाही एवं शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत निर्माणाधीन कार्यों की उच्च अधिकारी नियमित समीक्षा करें।

 बैठक में प्रमुख सचिव लोक निर्माण अजय चौहान, विशेष सचिव लोक निर्माण विभाग आशुतोष द्विवेदी, प्रभुनाथ, केपी सिंह, लाल धीरेंद्र राव, मुख्य अभियंता (मुख्यालय-1) संजय कुमार श्रीवास्तव, मुख्य अभियंता अशोक अग्रवाल, एमडी निर्माण निगम, एमडी सेतु निगम, मुख्य अभियंता मध्य क्षेत्र सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
Loading...

Check Also

पर्वतीय महापरिषद बैडमिंटन प्रतियोगिता में हरीश कांडपाल और देवेंद्र सिंह चौहान अपने अपने वर्ग में विजयी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : पर्वतीय महापरिषद लखनऊ की देखरेख में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com