ब्रेकिंग:

पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ में “विश्व कैंसर दिवस” पर जन जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मंडल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार के मार्गदर्शन एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 सुरेंद्रनाथ के नेतृत्व में मंगलवार विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर ऐशबाग स्थित रेलवे पॉलीक्लिनिक में अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ संजय तिवारी की उपस्थिति में एक जनजागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस वर्ष विश्व कैंसर दिवस की थीम “United by Unique’’ है। इस थीम के माध्यम से आम जनमानस को यह समझाना है कि कैंसर सिर्फ इलाज से नहीं जीता जा सकता है, बल्कि यह एक ऐसी लड़ाई है, जिससे हमें मिलजुल कर लड़ना है, और जड़ से खत्म करना है।

यह दिवस वैश्विक समुदाय को कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने, स्वास्थ्य शिक्षा में सुधार लाने तथा कैंसर के खिलाफ लड़ाई में व्यक्तिगत, सामूहिक और सरकारी कार्रवाई को प्रेरित करने के लिए प्रेरित करता है।
संगोष्ठी में अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ संजय तिवारी ने कैंसर के प्रकार, लक्षण एवं बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होनें बताया कि मुहॅ का कैसर, स्तन कैंसर, लिवर कैंसर आदि से बचाव हेतु परिवार के स्वास्थ्य इतिहास को जानें और अनुशासित होकर कैंसर की जांच करवाएं, पान-गुटका, तम्बाकू का प्रयोग न करें, अपनी त्वचा को धूप से बचाएं, हरी सब्जी खाऐं, शराब से बचें, अपने शरीर के वजन की निगरानी रखें और नियमित व्यायाम कर शारीरिक रूप से सक्रिय रहें, असुरक्षित यौन संबंध और जोखिम भरे व्यवहार से बचें।
इस अवसर पर डा0 मोहित, डा0 रुचिका किशोर तथा बड़ी संख्या में पैरामेडिकल स्टाफ एवं अन्य रेलकर्मियों तथा परिजनों ने भाग लिया।

Loading...

Check Also

सी.एम.एस. राजाजीपुरम ने जीती शतरंज चैम्पियनशिप

नीरजा चौहान, लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस के प्रतिभाशाली छात्रों की टीम …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com