ब्रेकिंग:

प्रोफेसर दिलीप मेहरा की पुस्तक ‘आचार्य कुंवर चंद्र प्रकाश सिंह की साहित्य साधना’ लोकार्पित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, प्रयाग : सरदार पटेल विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के आचार्य एवं अध्यक्ष प्रो.दिलीप मेहरा द्वारा संपादित पुस्तक ‘आचार्य कुंवर चंद्र प्रकाश सिंह की साहित्य साधना’ का लोकार्पण हिंदी साहित्य सम्मेलन प्रयाग के 76वें अधिवेशन के अंतर्गत पद्मश्री डॉ.रविन्द्र कुमार, (पूर्व कुलपति चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ), पद्मश्री प्रो. राजेंद्र मिश्र जी (पूर्व कुलपति संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय,वाराणसी), लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व आचार्य एवं अध्यक्ष प्रोफेसर सूर्यप्रसाद दीक्षित जी (साहित्य सम्मेलन सभापति) तथा सरदार पटेल विश्वविद्यालय, आणंद, गुजरात के कुलगुरु प्रो.निरंजनभाई पटेल जी के कर कमलों से संपन्न हुआ।


प्रो. दिलीप मेहरा की अब तक 35 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं जिनमें 4 कहानी संग्रह, एक लोक साहित्य और 30 आलोचना ग्रंथ हैं । इनमें कहानी संग्रह मकान पुराण साहित्य अकादमी, गुजरात द्वारा पुरस्कृत कृति है। विभिन्न विश्वविद्यालयों के पाठ्यक्रम में इनकी कहानी और आलोचनात्मक कृतियों को शामिल किया गया है और चार विश्वविद्यालय में इनके साहित्य सृजन पर शोध कार्य भी हो रहा । देश के विभिन्न प्रतिष्ठित साहित्यिक संस्थाओं द्वारा इन्हें अनेक सम्मान से अलंकृत किया गया है । प्रो. मेहरा जी की साहित्यिक सेवाओं के लिए हिंदी साहित्य सम्मेलन, प्रयाग के 76वें अधिवेशन में इन्हें साहित्यमाहोपाध्यय की उपाधि से भी सम्मानित किया ।

Loading...

Check Also

ग्रीष्मकालीन टी-20 का, तीसरा मैच रेलवे सुरक्षा बल ने और चौथा मैच लेखा विभाग ने रोचक मुकाबले में जीता

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन एवं …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com