
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, चित्रकूट : महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में चल रहे ग्रामोदय महोत्सव के चौथे दिन राष्ट्रीय शिक्षा नीति के नवाचारों पर प्राचार्यो ने विमर्श किया | विमर्श का विषय राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 : मुद्दे एवं चुनौतियां विषय पर नवाचारों रहा| इस अवसर पर सतना और चित्रकूट जिले में स्थित शैक्षणिक संस्थानों के प्राचार्या और शिक्षकों ने सहभागिता की !

इस संगोष्ठी में मुख्य उदबोधन प्रो. चांद किरण सलूजा,सलाहकार राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद नई दिल्ली ने दिया।उन्होंने अपने उदबोधन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रमुख प्रावधानों का उल्लेख करते हुए शिक्षा के सभी स्तरों पर लागू होने एवं कौशल आधारित शिक्षा की आवश्यकता पर जोर दिया ! इस मौके पर प्राचार्यों ने माना कि अध्ययन और अध्यापन के क्षेत्र में उत्पन्न समस्याओं का समाधान और सम्भावनाओं की आवश्यकताओं को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रावधानों में शामिल किया गया है !

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को अपनाने से नवाचारों को नवीन और सकारात्मक दिशा मिली है ! कार्यक्रम की अध्यक्षता कला संकाय केअधिष्ठाता प्रो नंद लाल मिश्रा ने की ! डॉ साधना चौरसिया ने सरकार की शिक्षा नीति पर विचार रखे ! इस विमर्श का संयोजन और संचालन डॉ श्याम सिंह गौर ने किया| इस संगोष्ठी में योगेश चन्द मिश्र प्राचार्य शा.उ.मा.विद्मालय कामता चित्रकूट, अशोक कुमार दुबे प्राचार्य एकलब्य विद्यालय चित्रकूट एवं अन्य प्राचार्यो ने अपने विचार रखे !

ग्रामोदय महोत्सव कार्यक्रमों की श्रंखला में मंगलवार वाल्मीकि सभागार में पुरा छात्र सम्मेलन का आयोजन हुआ , जिसमें ग्रामोदय विकास पर चिंतन हुआ ! सम्मेलन का संयोजन डॉ सूर्य प्रकाश शुक्ला ने किया ! खेल मैदान मे संपन्न खेल कूद प्रतियोगिता के रूप में क्रिकेट पुरुष और वॉलीबाल का रोचक मैच हुआ| खेल प्रतियोगिता का संयोजन डॉ विनोद कुमार सिंह ने किया !विवेकानंद सभागार में ग्रुप डांस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ,जिसमें छात्र छात्राओं ने अपने कौशल को प्रस्तुत किया !
सास्कृतिक प्रतियोगिता का संयोजन डॉ विवेक फडनिश ने किया| संपन्न विभिन्न कार्यक्रमों में ग्रामोदय विश्व विद्यालय के शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी और छात्र छात्राये उपस्थित रहे !