ब्रेकिंग:

एकेटीयू और एकेटीयू से सम्बद्ध संस्थानों एवं प्राविधिक विश्वविद्यालयों का शैक्षणिक आकलन करते हुए 31 मार्च तक रिपोर्ट प्रस्तुत करें : आशीष पटेल

मंत्री आशीष पटेल ने की एकेटीयू के क्रिया-कलापों की समीक्षा

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ : प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा, बाट- माप एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री आशीष पटेल ने मंगलवार को विधान भवन स्थित कार्यालय कक्ष में एकेटीयू के क्रियाकलापों की समीक्षा बैठक की। उन्होंने एकेटीयू में चल रहे कोर्सों की जानकारी ली। उन्होंने कोर्सों के अनुरूप सीटों को शत-प्रतिशत भरे जाने के निर्देश एकेटीयू के अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि एकेटीयू को और बेहतर करने के लिए एकेटीयू और एकेटीयू से सम्बद्ध संस्थानों के अधिकारीगण अन्य प्रदेशों के प्राविधिक विश्वविद्यालयों का भ्रमण करें। भ्रमण के दौरान शैक्षणिक संबंधित आकलन करते हुए 31 मार्च तक रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
मंत्री आशीष पटेल ने अधिकारियों से कहा कि एकेटीयू की एकेडमिक ऑडिट कराते हुए 31 मार्च, 2023 तक अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने एकेटीयू एवं एकेटीयू से सम्बद्ध संस्थानों में रिक्त पदों की समीक्षा की। उन्होंने एकेटीयू के अधिकारियों को निर्देशित किया कि एकेटीयू में रिक्त शैक्षणिक, गैर-शैक्षणिक पदों की सूची तैयार की जाये। उन्होंने कहा कि सूची में जो पद अधियाचन में भेजे जाने हैं, प्रतिनियुक्ति से तथा आउटसोर्सिंग के माध्यम से भरे जाने हैं उनका भी उल्लेख किया जाये। उन्होंने कहा कि एकेटीयू में रिक्त पदों को भरे जाने में भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित आरक्षण प्रणाली का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाये।
बैठक में विशेष सचिव अन्नावि दिनेशकुमार, एकेटीयू के कुलपति प्रो0 आलोक कुमार राय सहित एकेटीयू एवं एकेटीयू से सम्बद्ध संस्थानों के अधिकारीगण उपस्थित थे

Loading...

Check Also

पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा आसनसोल-नौतनवा-आसनसोल पूजा विशेष गाड़ी के संचालन में बदलाव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा त्यौहारों में यात्रियों की होने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com