ब्रेकिंग:

ग्रामोदय विश्वविद्यालय में प्रार्थना सभा संपन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, चित्रकूट : महात्मा गाँधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा की अध्यक्षता में शुक्रवार मासिक प्रार्थना सभा सम्पन्न हुई ! इस अवसर पर कुलगुरु प्रो मिश्रा ने अपने मार्गदर्शक व्याख्यान में बताया कि महात्मा गाँधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय नें मूल्य एवं सामाजिक उत्तरदायित्व पाठ्यक्रम के रूप में प्रार्थना सभा को अंगीकार किया है ! माह के अंतिम शुक्रवार को विद्यार्थियों और शिक्षकों की सम्पूर्ण सहभागिता के साथ प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाता है ! इस अभिनव कार्यक्रम का संचालन और प्रस्तुतियां विद्यार्थी और शिक्षक स्वयं करते हैं !

कार्यक्रम का प्रारम्भ विद्यादायिनी माँ सरस्वती की प्रतिमा पर कुलगुरु प्रो मिश्रा द्वारा किये गए माल्यार्पण से हुआ ! कला संकाय के विद्यार्थियों नें सरस्वती वंदना, ॐ का उच्चारण और कुलगीत प्रस्तुत किया| छात्र छात्राओं की ओर से भगवद गीता से श्लोक, महापुरुष के जीवन से छत्रपति शिवाजी महाराज , शहीदों के नाम देश गीत आदि प्रस्तुत किये गए !

उप कुलसाचिव डॉ साधना चौरसिया नें मासिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया ! रघुपति राघव राजा राम भजन हुआ कार्यक्रम का सफल संचालन बी ए की छात्रा प्रियांशी सिंह नें किया ! प्रार्थना सभा का संयोजन संगीत अनुभाग ने किया।इस अवसर पर अधिष्ठाता गण, शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी और विद्यार्थियों नें सहभागिता की !

Loading...

Check Also

उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा 69वां विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह – 2024 मनाया गया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जयपुर : उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा गुरुवार को उत्सव भवन, रेलवे …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com