ब्रेकिंग:

Poco X3 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Poco X3 स्मार्टफोन भारत में मंगलवार को लॉन्च हो गया है। इस फोन को कंपनी ने एक ऑनलाइन इवेंट के दौरान लॉन्च किया है। यह हैंडसेट Poco X2 का अपग्रेडेड वेरियंट है। पोको एक्स3 एनएफसी इसी महीने यूरोपीय बाजारों में आया था और भारत में लॉन्च हुए पोको एक्स3 इसी का बदला हुआ वर्जन है।

यह फोन Snapdragon 732G चिपसेट के साथ आने वाला दुनिया का पहला फोन है। पोको एक्स3 को भारत में तीन रैम व स्टोरेज में लाया गया है। पोको एक्स3 के 6 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट की कीमत 16,999 रुपये है। जबकि 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट 18,499 रुपये में और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वाला टॉप-ऐंड वेरियंट 19,999 रुपये में आता है।

पोको एक्स3 में 6.67 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले है दिया है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×2340 है। यह फोन एंड्ऱॉयड 10 आधारित MIUI 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।

कंपनी ने स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। पोको एक्स3 में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732GG प्रोसेसर, एड्रेनो 618 जीपीयू है और रैम 8 जीबी रैम से लैस है। फोन में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो पोको एक्स3 में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 13 मेगापिक्सल वाइड-ऐंगल, 2 मेगापिक्सल डेप्थ और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस दिए गए हैं। हैंडसेट में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है जो होल-पंच कटआउट में मौजूद है।

Loading...

Check Also

संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय : स्वच्छ और सुरक्षित डिजिटल तंत्र की मोबाइल उपयोगकर्ता सुरक्षा के लिए दो सुधार पेश, 52 लाख संदिग्ध मोबाइल कनेक्शन बंद किए

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : देश में सामाजिक-आर्थिक गतिविधियों में डिजिटलीकरण बढ़ने के साथ ही …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com