लखनऊ। यूपी की राजधानी के गोमतीनगर में स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज जनता का विश्वास योगी सरकार पर है। उन्होंने एक सांसद के रूप में अनुभव को साझा करते हुए कहा कि यहां के मंत्रियों और ब्यूरोक्रेसी में वह क्षमता है जिससे यह विकास में आगे बढ़ सकता है। यूपी की तरक्की भारत के हर छठे व्यक्ति की तरक्की है।
- ह-संस्थापक और प्रबंध निदेशक निरंजन हीरानंदानी ने कहा कि यूपी में आज कारोबार करना बहुत आसान है। 40 साल से इंफ्रास्ट्रक्चर के कारोबार में हूं। यहां अब अप्रूव्लस आदि के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना होता।
- कुमार मंगलम बिड़ला ने आगे कहा कि साथ ही, सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी में निवेश का रास्ता आसान किया है।
- कुमार मंगलम बिड़ला ने पीएम नरेंद्र मोदी के लिए कहा कि विकास कार्य को उनके कार्यकाल में तेजी मिली है।
- आदित्य बिड़ला ग्रुप के कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा कि बिड़ला ग्रुप देश-दुनिया में अपने कारोबार को बढ़ा रहा है। यूपी में भी वह निवेश करेगा।
- उद्योगपति गौतम अडानी ने ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 3.0 के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अडानी ग्रुप यूपी के विकास में अहम भूमिका निभाने के लिए संकल्पित है।
- उद्योगपति गौतम अडानी ने विकास कार्य का वादा किया।
- उन्होंने कहा कि अब यूपी का अर्थ सिर्फ सैफई का विकास नहीं रह गया है।
- कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए यूपी के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी के संबोधन से हुआ।
- उनके साथ योगी कैबिनेट के अन्य मंत्री भी ओडीओपी के तहत निर्मित सामानों की खूबियां जान रहे हैं।
- उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ सहित दोनों डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य भी शिरकत कर रहे हैं।
- पीएम नरेंद्र मोदी ने ओडीओपी के करीब 50 स्टॉल्स पर जाकर उसकी खूबियों को जाना।
- लखनऊ के गोमतीनगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित किए जा रहे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी शिरकत करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी पहुंच चुके हैं। वो फिलहाल, वहां की साज-सजावट और तैयारियों को देख-परख रहे हैं।
- शिरकत करने पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी कुछ ही देर में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंच रहे हैं। उनकी सुरक्षा के मद्देनजर सड़क पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
- ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में आगमन से पहले पीएम मोदी ने कि ट्वीट।
Loading...