अशाेक यादव, लखनऊ। लखनऊ पीजीआई मेडिकल एवं सर्जिकल शॉप एसोसिएशन के बैनर तले दवा व्यवसाइयों ने दुकानें बंद कर अनिश्चित कालीन प्रदर्शन शुरू किया है। रविवार को दवा व्यवसाइयों ने पूरी मेडिसिन मार्केट बन्द कर विरोध दर्ज कराया।
एलडीए ने शनिवार को कुछ दुकानों को अवैध बताते हुए इन्हें गिराने का नोटिस चस्पा किया था। जिसके चलते खफा दवा व्यवसाइयों ने विरोध प्रदर्शन कर डीएम को ज्ञापन भी सौंपा था। पीजीआई के बाहर रायबरेली रोड पर करीब 45 दुकानें हैं।
दवा व्यवसाइयों का कहना है कि कई दुकाने करीब 30 साल पहले से बनी हैं। पूरा मेडिसिन मार्केट के व्यसायी विरोध में आ गए हैं। इसके अलावा शहर के कई व्यापारी संगठनों भी इनके समर्थन में आकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है।