सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : समाजवादी पार्टी की महिला जिला अध्यक्ष प्रेमलता यादव के आवास पर पीडीए की बैठक आयोजित की गई ! बैठक में पूर्व विधायक गोमती यादव, पूर्व विधायक राजेंद्र यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य बृजमोहन यादव, ममता यादव, विजय सिंह, बख्शी तालाब विधानसभा अध्यक्ष अजय रावत, जिला अध्यक्ष जय सिंह जयंत, शब्बीर अहमद खान, महासचिव रीता यादव, गोविन्द यादव, त्रिभुवन यादव एवं अंजलि पाल उपस्थित रहीं !
कार्यक्रम का संचालन राजकुमार यादव ने किया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोमती यादव ने खराब मौसम के चलते महिलाओं द्वारा पीडीए कार्यक्रम में हिस्सा लेने पर भारतीय जनता पार्टी व बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं पर चुटकी लेते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता एवं माताएं बहिनें ही ऐसे साहस का परिचय दे सकती हैं ! पूर्व विधायक राजेंद्र यादव ने अपने तेज तर्रार भाषण में 5 किलो राशन को लेकर भारतीय जनता पार्टी के ऊपर कटाक्ष करते हुए कहा कि इससे आने वाले समय में आदमी के अंदर काम करने की शक्ति खत्म हो जाएगी और आदमी बेरोजगारी की तरफ बढ़ेगा ! बीकेटी विधानसभा अध्यक्ष अजय रावत ने अखिलेश यादव द्वारा लिखे संदेश को भीड़ के बीच पढ़कर सुनाया ! दलित, अल्पसंख्यक, मुस्लिम, धोबी और भी जातियों का बगैर नाम लिए अपने भाषण को महिलाओं के पक्ष में अपना पक्ष रखा !
महिलाओं की भीड़ से अखिलेश यादव जिंदाबाद, नेताजी अमर रहे, शिवपाल यादव जिंदाबाद के नारे लगाते रहे ! अपने भावुक भाषण में जिला समाजवादी पार्टी की महिला अध्यक्ष प्रेमलता यादव ने महिलाओं से पुरजोर अनुरोध किया घर में बैठकर अपनी किस्मत पर रोना बंद करें, सक्रिय राजनीति में आकर समाजवादी पार्टी की नीतियों का प्रचार करते हुए अखिलेश यादव द्वारा बनाए गए मेट्रो रेल, आगरा एक्सप्रेस वे, जनेश्वर मिश्र पार्क, लोहिया पार्क, इकाना स्टेडियम ऐसे तमाम कार्यों का जनता के मध्य प्रचार करें ! कार्यक्रम का राजकुमार यादव ने सफल संचालन किया !