ब्रेकिंग:

पार्सल मैनेजमेंट सिस्टम उत्तर पश्चिम रेलवे के सभी 34 पार्सल ऑफिस में लागू

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जयपुर : उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार महाप्रबन्धक अमिताभ के दिशा निर्देशानुसार रेल उपभोक्ताओं को उत्तर पश्चिम रेलवे के सभी 34 पार्सल ऑफिस में पार्सल मैनेजमेंट सिस्टम (PMS) की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है।

पार्सल बुक करवाने वाले ग्राहक को एक 10 अंक का नम्बर (PRR : Parcel Railway Receipt) होता है साथ ही ग्राहक के मोबाइल नं. पर मैसेज पहुंचता है। यदि ग्राहक अपने सामान को ट्रेस करना चाहता है तो वह वेबसाइट https://parcel.indianrail.gov.in पर 10 अंको के नम्बर के माध्यम से वास्तविक स्थिति की जानकारी प्राप्त कर सकता है।

पार्सल मैनेजमेंट सिस्टम की सुविधा सभी 34 पार्सल ऑफिस में उपलब्ध है। जयपुर मण्डल के जयपुर, रेवाडी, अलवर, सीकर, अजमेर मण्डल के अजमेर, उदयपुर सिटी, आबूरोड, भीलवाडा, ब्यावर, फालना, मारवाड जं., जोधपुर मण्डल के जोधपुर, पाली मारवाड़, बाडमेर, जैसलमेर, नागौर, बालोतरा, भगत की कोठी, डेगाना, मकराना, मेडता रोड, सुजानगढ और बीकानेर मण्डल के बीकानेर, भिवानी, चूरू, हनुमानगढ़, हिसार, लालगढ़, रतनगढ़, सादुलपुर, सिरसा, श्रीगंगानगर, सूरतगढ़ और हांसी स्टेशनों पर पार्सल मैनेजमेंट सिस्टम से ही सामान की बुकिंग हो रही है। इसके साथ ही डिजीटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए सभी पार्सल ऑफिस में क्यूआर कोड और पीओएस मशीन के माध्यम से पेमेंट की सुविधा उपलब्ध है।

Loading...

Check Also

सीआरएस द्वारा दुल्लहपुर-सादात खण्ड संरक्षा निरीक्षण एवं 120 किमी/घंटे की सफल स्पीड ट्रायल सम्पन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी ; पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com