
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : होली के त्यौहार को लेकर पराग प्रबंधन ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है और अपना लोकप्रिय उत्पाद पराग शुद्ध खोया बाजार में 8 मार्च से बिक्री करने का निर्णय लिया हैl
दुग्ध संघ लखनऊ के महाप्रबंधक विकास बालियान ने यह जानकारी दी की पराग खोया शनिवार से पराग के अधिकृत बूथों पर बिक्री हेतु उपलब्ध रहेगा विगत वर्षों की तरह इस बार भी आम जनता को होली पर स्टीम पद्धति से तैयार किए गए खोया को तैयार कराया जाएगा. जिसकी दरें विगत वर्ष की ही. भांति रहेगी ! 01Kg पैकिंग की कीमत ₹ 415 तथा आधा किलो पैकिंग की कीमत ₹ 210 की दरों से बिक्री किया जाएगा !
जातव्य है कि पराग ने विगत वर्ष में 10 टन की बिक्री की थी इस बार 11 टन बिक्री का लक्ष्य रखा गया हैl
महाप्रबंधक ने बताया त्योहार को देखते हुए शुद्ध घी देसी घी से निर्मित मिठाइयां रसगुल्ला गुलाब जामुन milk cake, कलाकंद आदि की भी विस्तृत रेंज प्रमुखों बूथों पर आमजन हेतु उपलब्ध रहेगी l