ब्रेकिंग:

250वें आर्मी ऑर्डनेंस कोर दिवस पर पैरा मोटर अभियान का आयोजन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : 250वें आर्मी ऑर्डनेंस कोर दिवस के अवसर पर पैरा मोटर अभियान 50 (स्वतंत्र) पैराशूट ब्रिगेड ऑर्डनेंस फील्ड पार्क द्वारा नई दिल्ली से सिकंदराबाद तक पैरामोटर अभियान का आयोजन किया गया है। यह अभियान आर्मी ऑर्डनेंस कोर (एओसी) द्वारा राष्ट्र के प्रति दी गई समर्पित सेवाओं की याद में आयोजित किया गया है। पैरामोटर अभियान के लिए हरी झंडी दिखाने का समारोह लखनऊ कैंट में आयोजित किया गया, जिसमें मध्य कमान के जीओसी-इन-सी लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता ने भाग लिया।

यह अभियान एओसी की अनुकूलनशीलता और ताकत को समर्पित है। यह अभियान दो अधिकारियों, दो जूनियर कमीशन अधिकारियों और पांच सैनिकों की एक टीम द्वारा पहाड़ों, सुरम्य घाटियों और मैदानों से गुजरते हुए 1,974 किलोमीटर की दूरी तय करेगा। पैरामोटर टीम ने एओसी की 250वीं वर्षगांठ पर इस ऐतिहासिक यात्रा की शुरुआत की है, जो हमारे सशस्त्र बलों की एकता का प्रतीक है।

चुना गया मार्ग हमारे देश की अद्भुत भौगोलिक विविधता और अखंडता को दर्शाता है। यह लंबी और कठिन यात्रा भारतीय सेना की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जो हमारे देश की समृद्ध विरासत का सम्मान करती है और एक राष्ट्र के रूप में भारत की अविश्वसनीय एकता को बढ़ावा देती है।

लेफ्टिनेंट जनरल सेनगुप्ता ने टीम के सदस्यों की सराहना की और कहा कि सूर्या कमांड द्वारा राष्ट्रवाद, देशभक्ति, राष्ट्रीय सेवा के प्रति प्रतिबद्धता के विचारों को आगे बढ़ाने और युवाओं को सशस्त्र बलों में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए ठोस प्रयास किए जा रहे हैं।

उन्होंने एओसी के सभी रैंकों द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं की भी प्रशंसा की और सूर्या कमांड को प्रदान किए जा रहे आयुध रसद समर्थन के उच्च मानकों की सराहना की। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ सेना अधिकारियों, पूर्व सैनिकों और विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति रही, जिन्होंने टीम के सदस्यों को प्रेरित किया !

Loading...

Check Also

‘मोदी का उत्तराधिकारी महाराष्ट्र से होगा’ : संजय राउत V/S “हमारी संस्कृति में पिता के जीवित रहते उत्तराधिकार पर चर्चा करना अनुचित : फडणवीस

शिवसेना (यूबीटे) के तेजतर्रार नेता संजय राउत ने सोमवार को बड़ा दावा किया कि प्रधानमंत्री …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com