
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : दीन दयाल उपाध्याय ग्राम्य विकास संस्थान बख्शी का तालाब, लखनऊ में विभिन्न सरकारी, अर्धसरकारी विभाग /संस्थाओ के अधिकारियों व कर्मचारियों व विभाग व रचनात्मक कार्यों से जुड़े लोगों को प्रशिक्षण देकर उन्हें और अधिक दक्ष व सक्षम बनाने का कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षण देने के लिए मास्टर ट्रेनर्स को 7 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन राज्य ग्राम्य विकास संस्थान बख्शी का तालाब लखनऊ में किया जा रहा है।
सम्पूर्ण प्रदेश की लगभग दो लाख आंगनबाड़ी सहायिका से आंगनबाड़ी कार्यकत्री के पद पर प्रतिचयनित प्रतिभागियों को सात दिवसीय आधारभूत प्रशिक्षण प्रदान किए जाने के उद्देश्य से, दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान, बख्शी का तालाब, लखनऊ द्वारा संस्थान के महानिदेशक एल० वेंकटेश्वर लू के संरक्षण तथा बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, उ०प्र० की निदेशक सन्दीप कौर व संस्थान के अपर निदेशक बी डी चौधरी के मार्ग निर्देशन में 17 से 23 मार्च तक 7 दिवसीय आवासीय, ” प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण ” कार्यक्रम, संस्थान के बुद्धा सभागार में आयोजित किया जा रहा है। कुल168 प्रशिक्षकों को विकसित किए जाने के सापेक्ष 115 प्रशिक्षकों को विकसित किया जा रहा है। ये प्रशिक्षक शासकीय प्रशिक्षण संस्थानों व क्रियाशील अशासकीय संगठनों से चयनित किए गए हैं।
प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के महानिदेशक एल० वेंकटेश्वर लू की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ, जिसमे एल वेंकटेश्वर लूं सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने अपने प्रासंगिक विचारों प्रकट किए !
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन एवं प्रबंधन नियन्त्रक सरिता गुप्ता, उप निदेशक संस्थान तथा कार्यक्रम प्रभारी डा० सीमा राठौर, सहायक निदेशक संस्थान द्वारा किया गया है। सहयोग की दृष्टि से डा० अलका शर्मा, डा० शिव बचन सिंह, अनुज दूबे, मो० शहंशाह तथा सूरज की सराहनीय भूमिका है।