ब्रेकिंग:

विपक्षी इंडिया गठबंधन को एक नई टैगलाइन मिली ‘जीतेगा भारत’

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : नयी दिल्ली, अपने गठबंधन के लिए ‘इंडिया’ नाम चुनने की घोषणा के एक दिन बाद विपक्षी दलों ने 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इसके लिए ‘जीतेगा भारत’ टैगलाइन को चुना है। सूत्रों ने बताया कि इस टैगलाइन को संभवत: विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं में भी अनुवाद करके इस्तेमाल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बेंगलुरु में मंगलवार को हुई बैठक के दौरान कई नेताओं को लगा कि गठबंधन के नाम में ‘भारत’ शब्द भी शामिल होना चाहिए। एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘इसे टैगलाइन में इस्तेमाल करने का फैसला किया गया।’’ कई नेताओं ने इस बात पर जोर दिया कि कई नेताओं के संयुक्त प्रयासों से यह टैगलाइन चुनी गई।

विपक्ष के गठबंधन ‘इंडिया’ के लिए ‘जीतेगा भारत’ टैगलाइन

विपक्ष द्वारा अपने मोर्चे का नाम ‘इंडिया’ घोषित करने के एक दिन बाद, उन्होंने गठबंधन की टैगलाइन के रूप में ‘जीतेगा भारत’ चुना, जिसका लक्ष्य 2024 के आम चुनाव में भाजपा को हराना है। जीतेगा भारत (भारत जीतेगा) पर अंतिम निर्णय कल देर रात विचार-विमर्श के बाद लिया गया। पीटीआई ने बताया कि टैगलाइन को कई क्षेत्रीय भाषाओं में दोहराए जाने की संभावना है।

भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन- I.N.D.I.A

 मंगलवार को दो दिवसीय बेंगलुरु सम्मेलन के दौरान जब 26 विपक्षी दलों के नेताओं ने गठबंधन का नाम I.N.D.I.A – भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन – रखा, तो उन्हें लगा कि गठबंधन के नाम में “भारत” शब्द शामिल होना चाहिए। बाद में, यह निर्णय लिया गया कि इसे टैगलाइन में प्रदर्शित किया जाएगा।

“भारत” के आसपास की टैगलाइन को 2024 के चुनावों से पहले भाजपा के “भारत बनाम भारत” हमले का मुकाबला करने के प्रयास के रूप में देखा जाता है। विपक्षी मोर्चे के नाम की घोषणा करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि 2024 का चुनाव भाजपा की विचारधारा और उनकी सोच के खिलाफ लड़ाई होगी। उन्होंने कहा, “लड़ाई एनडीए और भारत, नरेंद्र मोदी और भारत, उनकी विचारधारा और भारत के बीच है। भारत हमेशा सभी लड़ाई जीतता है।”

जैसे ही विपक्ष ने भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को चुनौती दी, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, जो अगले साल तीसरा कार्यकाल तलाशेंगे, ने पलटवार किया। पीएम मोदी ने एनडीए में कहा, ‘एन’ का मतलब न्यू इंडिया, ‘डी’ का मतलब विकसित राष्ट्र, ‘ए’ का मतलब लोगों और क्षेत्रों की आकांक्षाएं हैं।

Loading...

Check Also

पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा आसनसोल-नौतनवा-आसनसोल पूजा विशेष गाड़ी के संचालन में बदलाव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा त्यौहारों में यात्रियों की होने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com