ब्रेकिंग:

ग्रेजुएट को एसबीआई बैंक में ऑफिसर बनने का मौका

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : ग्रेजुएशन पूरा कर बैंक भर्ती की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़े ही काम की खबर है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर पदों पर भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी किया है. आवेदन की प्रक्रिया 27 नवंबर से शुरू है. इच्छुक अभ्यर्थी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर 17 दिसंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि आवेदकों का चयन कैसे किया जाएगा और योग्यता क्या मांगी गई है.

बैंक की ओर से प्रमुख (उत्पाद, निवेश और अनुसंधान) के 1 पद, जोन हेड के 4, रीजन हेड के 10, संबंध प्रबंधक- टीम लीड के 9 पद और केंद्रीय अनुसंधान टीम (उत्पाद लीड) के 1 पद पर भर्तियों के लिए योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गए हैं. प्रमुख (उत्पाद, निवेश और अनुसंधान) पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. केंद्रीय अनुसंधान टीम (उत्पाद लीड) के लिए आवेदक के पास सीए/सीएफए से अर्थशास्त्र/वाणिज्य/वित्त/लेखा/व्यवसाय प्रबंधन/सांख्यिकी/व्यवसाय प्रशासन में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए, जबकि अन्य पदों के लिए कैंडिडेट का ग्रेजुएट होना अनिवार्य है.

आवेदन शुल्क- सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी कैटेगरी के लिए एप्लीकेशन फीस 750 रुपए निर्धारित की गई है. वहीं एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के आवेदकों को आवेदन फीस जमा करने से छूट दी गई है. कैंडिडेट आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग आदि के जरिए कर सकते हैं.

भर्ती के लिए कैसे करें आवेदन
बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं.
होम पेज पर दिए गए करियर टैब पर क्लिक करें.
अब SBI SCO Recruitment 2024 नोटिफिकेशन के लिंक पर क्लिक करें.
नोटिफिकेशन को पढ़े और आवेदन फाॅर्म करें.
डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा कर सबमिट करें. 

कैसे होगा चयन: आवेदकों का चयन इंटरव्यू और सीटीई के जरिए किया जाएगा. साक्षात्कार 100 अंकों का होगा. फाइनल चयन इंटरव्यू में मिले नंबरों के आधार पर मेरिट के जरिए किया जाएगा. इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट बैंक की ओर से जारी आधिकारिक भर्ती विज्ञापन को चेक कर सकते हैं.

Loading...

Check Also

वड़ोदरा में गतिशक्ति विश्वविद्यालय का दूसरा दीक्षांत समारोह सम्पन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, अहमदाबाद : रेल मंत्री और कुलाधिपति अश्विनी वैष्णव ने आज शनिवार …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com