सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : गुरुवार 16 मई 2024 को पूर्वाह्न 11:30 बजे एल. वेंकटेश्वर लू, महानिदेशक, उ०प्र० प्रशासन एवं प्रबन्धन अकादमी, अलीगंज, लखनऊ की अध्यक्षता में मिशन कर्मयोगी / कर्मयोग पर चर्चा हेतु संगोष्ठी/कार्यशाला का पंचायती राज निदेशालय स्थित ऑडिटोरियम में आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी / कार्यशाला का उद्घाटन एल. वेंकेटेश्वर लू, महानिदेशक, उ०प्र० प्रशासन एवं प्रबन्धन अकादमी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। अटल कुमार राय, निदेशक, पंचायती राज / प्रिट द्वारा महानिदेशक, उपाम तथा उपस्थित अन्य अधिकारियों का स्वागत किया गया।
इस अवसर पर महानिदेशक उपाम द्वारा अपने उद्बोधन में कर्मचारी से कर्मयोगी बनने की यात्रा के संबंध में विस्तृत व्याख्यान दिया गया। उन्होंने कहा कि एक सहृदय उदार एवं अच्छा व्यक्ति ही बेहतर कर्मचारी के साथ-साथ कर्मयोगी एवं राष्ट्रभक्त बन सकता है।
इस अवसर पर निदेशक, पंचायती राज, ने मिशन कर्मयोगी के संबंध में संक्षिप्त जानकारी प्रदान की। उपनिदेशक उपाम द्वारा मिशन कर्मयोगी एवं कर्मयोग पर विस्तृत जानकारी प्रतिभागियों को प्रदान की गयी एवं बताया गया कि कोई कर्मचारी मिशन कर्मयोगी बनने के लिए भारत सरकार के संबंधित पोर्टल के माध्यम से विभिन्न उपलब्ध ऑनलाइन कोर्स करके अपनी क्षमता संवर्धन के साथ-साथ ई-प्रमाण पत्र भी प्राप्त कर सकता है। अपर निदेशक (प्रशा०) पंचायती राज द्वारा मिशन कर्मयोगी के अन्तर्गत इथिक्स इन गवर्नेन्स विषय पर विस्तृत जानकारी दी गयी।
उद्घाटन अवसर पर अटल कुमार राय, निदेशक, पंचायती राज / प्रिट, राज कुमार, अपर निदेशक (प्रशा०) पंचायती राज, उ०प्र०, सन्त कुमार, उपनिदेशक उपाम, एस. के. सिंह, संयुक्त निदेशक, पंचायती राज, उ०प्र०, अमितोष श्रीवास्तव, मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी, पंचायती राज निदेशालय, श्रीमती प्रवीणा चौधरी, संयुक्त निदेशक, प्रिट तथा एस.एन. सिंह, उपनिदेशक (पं०), पंचायती राज, उ०प्र० उपस्थित थे।