ब्रेकिंग:

उप्र परिवहन निगम में महिला परिचालक पद हेतु ऑनलाइन / ऑफलाइन आवेदन 25 अप्रैल तक

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उ०प्र०परिवहन निगम में उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन एवं उ०प्र० कौशल विकास मिशन तथा एन०सी०सी० एन०एस०एस०/ स्काउट गाइड संस्था के माध्यम से महिला अभ्यर्थियों को आबद्ध किये जाने हेतु रोजगार मेले का आयोजन 8 अप्रैल 17 अप्रैल तक किया जाना था।
रोजगार मेले के माध्यम से 05-05 क्षेत्रों का क्लस्टर बनाते हुए 04 चरणों में परिचालक पद हेतु इच्छुक महिला अभ्यर्थियों को निर्धारित अर्हता एवं योग्यता के आधार पर रोजगार मेले में आवेदन किये जाने तथा उ०प्र० परिवहन निगम की वेबसाईट पर ऑनलाईन आवेदन का विकल्प प्रदान किया गया था।

प्रबंध निदेशक परिवहन निगम की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक में जानकारी दी गई की अधिकांश क्षेत्रों द्वारा महिला अभ्यर्थियों के ऑफलाईन/ऑनलाईन दोनों माध्यमों से अपेक्षित संख्या में आवेदन प्रस्तुत किये गए।साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया कि आनलाईन माध्यम से प्रोवाईड कराये गये लिंक पर महिला अभ्यर्थियों द्वारा अभी भी आवेदन किया जा रहा है, जो कि निगम के लिए अनुकूल है। प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने बताया कि क्षेत्रों से प्राप्त फीडबैक तथा महिला अभ्यर्थियों द्वारा परिचालक पद हेतु अपेक्षित संख्या में किये जा रहे आवेदन के दृष्टिगत समस्त क्षेत्रों में ऑफलाईन/ऑनलाईन दोनों माध्यमों से 25 अप्रैल 2025 तक आवेदन प्राप्त किये जा सकेंगे। गुरुवार 17 अप्रैल 2025 तक 4500 महिलाओ ने परिचालक पद पर आवेदन किया है, इनकी भर्ती प्रकिया गतिशील है l

Loading...

Check Also

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक बोर्ड ने 7,500 करोड़ रुपए की फंडरेजिंग को दी मंजूरी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की गुरुवार …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com