ब्रेकिंग:

अधिकारियों के लिखित आश्वासन पर दस दिनों से चल रहे धरने को प्रधान ने किया समाप्त

पंचदेव यादव, मलिहाबाद, लखनऊ : दस दिनों से ब्लाक मुख्यालय पर विकास से संबंधित शिकायतों को लेकर धरने पर बैठी प्रधान को जिला विकास अधिकारी व डीपीआरओ ने लिखित आश्वाशन देकर कार्यवाई करने की बात कह धरना समाप्त कराया।
विकास खण्ड मलिहाबाद की ग्राम पंचायत भदेसरमऊ की प्रधान विजय लक्ष्मी मौर्या अपनी ग्राम पंचायत में किये गये पूर्व प्रधान द्वारा भ्रष्टाचार की जांच सहित विकास कार्यों में आ रही 45 शिकायतों को लेकर विगत 10 दिनों से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठी थी। उन्होंने विकास विभाग सहित कई अन्य विभागों की भी शिकायतों की निस्तारण किये जानें की मांग की थी। बुधवार को जिला विकास अधिकारी अजीत कुमार सिंह, डीपीआरओ जितेन्द्र गौड़, तहसीलदार सहित बीडीओ रवीन्द्र मिश्रा ने धरना स्थल पर पहुंच प्रधान से वार्ता की। वार्ता में प्रधान को आश्वस्त कराया की आपकी मांगों और शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जायेगा। जिसपर प्रधान विजय लक्ष्मी ने अपना अनिश्चितकालीन धरना समाप्त कर दिया।

Loading...

Check Also

गोमतीनगर स्टेडियम में उत्तर रेलवे की अंतर्मण्डलीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बुधवार दिनांक 19 मार्च 2025 को लखनऊ के गोमतीनगर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com