
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मलिहाबाद, लखनऊ : स्व. रमेश चन्द्र यादव की 9वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आरसी फाउंडेशन मलिहाबाद की ओर से एक सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय अमानीगंज, कसमण्डी खुर्द तथा माध्यमिक विद्यालय अमानीगंज व कसमण्डी खुर्द में शिक्षण प्राप्त कर रहे बच्चों को पाठ्य सामग्री एवं खाद्य सामग्री वितरित की गई।
कार्यक्रम का सफल संचालन आरसी फाउंडेशन की अध्यक्ष पुष्पा यादव एवं अन्य सदस्यों की उपस्थिति में किया गया। सामग्री प्राप्त कर बच्चों को खुशी हुई और उन्होंने इस पहल के लिए आरसी फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करना और शिक्षा के प्रति उनकी रूचि को बढ़ावा देना रहा।