ब्रेकिंग:

पत्रकार स्व0 अखिलेश कृष्ण मोहन के जन्मदिवस पर पुरनिया चौराहे पर कार्यक्रम का आयोजन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : पत्रकार स्व0अखिलेश कृष्ण मोहन जी के जन्मदिवस पर पुरनिया चौराहे पर कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें याद किया गया। इस अवसर पर उनकी पत्नी रीता कृष्ण मोहन अपने पुत्र अनुभव एवं पुत्री अनुभवी के साथ उपस्थित रहीं। वरिष्ठ पत्रकार व दैनिक प्रभात खबर के यू0पी0हेड अमित यादव ने कहा कि सामाजिक मुद्दों पर अखिलेश जी की पकड़ अत्यंत ही मजबूत थी, वह लिखने में कभी संकोच नहीं करते थे। अमर उजाला के वरिष्ठ पत्रकार चंद्रभान यादव ने कहा कि स्व0 अखिलेश कृष्ण मोहन जी सामाजिक न्याय के मुद्दों पर शानदार रिपोर्टिंग करते थे। वरिष्ठ पत्रकार जितेंद्र स्वामी ने कहा कि उनके जाने से पत्रकारिता जगत में खालीपन आ गया।

अटेवा के प्रदेश मीडिया प्रभारी व राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ0 राजेश कुमार ने कहा कि वे कर्मचारियों के मुद्दों को प्रमुखता से उठाते थे खासकर पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे पर वह काफी मुखर थे।
इस अवसर पर उपस्थित जनों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया।
इस अवसर पर प्रमोद चौधरी, चंद्र भान यादव, अमित यादव,राजू यादव, शेखर पंडित, सर्वेश पाटिल, लाल चंद, मुलायम सिंह यादव, अमित श्रीवास्तव, राकेश कुमार सिंह गामा,अशोक प्रभात,राजीव यादव, पी0सोनकर समेत कई पत्रकार ? गणमान्य लोग उपस्थित रहें।

Loading...

Check Also

भाकियू { टिकैत } के कार्यकर्ताओं ने तहसील अकबरपुर में तीन कृषि नीति विरोधी कानून की प्रतियां जलाई

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, कानपुर देहात : भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ताओं ने जिले …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com