ब्रेकिंग:

शहीद दिवस पर उत्तर रेलवे ने फिरोजपुर कैंट-हुसैनीवाला के बीच शहीदी मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली / फीरोजपुर कैंट : प्रत्येक वर्ष 23 मार्च को शहीद- ए – आजम भगत सिंह जी, राजगुरु जी और सुखदेव जी के शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है और प्रत्येक वर्ष हुसैनीवाला में सतलुज ब्रिज के पास शहीदी मेला आयोजित किया जाता है।

उत्तर रेलवे द्वारा हर वर्ष की तरह रेलयात्रियों हेतु दिनांक 23 मार्च, 2025 को फिरोजपुर कैंट और हुसैनीवाला के बीच 6 जोड़ी शहीदी मेला स्पेशल रेलगाड़ियाँ चलाई गईं हैं । जिनका विवरण :-

फिरोजपुर कैंट और हुसैनीवाला के बीच शहीदी मेला स्पेशल ट्रेन संख्या 1 Up सुबह 09:00 बजे, 3 Up सुबह 10:30 बजे, 5 Up सुबह 11:55 बजे, 7 Up दोपहर 13:50 बजे, 9 Up दोपहर 15:30 बजे तथा 11 Up शाम 17:00 बजे चलाई जाएगी।

वापसी में, हुसैनीवाला और फिरोजपुर कैंट के बीच शहीदी मेला स्पेशल ट्रेन संख्या 2 Dn सुबह 09:40 बजे, 4 Dn सुबह 11:10 बजे, 6 Dn दोपहर 12:45 बजे, 8 Dn दोपहर 14:40 बजे, 10 Dn शाम 16:20 बजे तथा 12 Dn शाम 18:00 बजे चलाई जाएगी।

ये रेलगाड़ियाँ मार्ग में फिरोजपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर दोनों दिशाओं में ठहरेंगी । इन विशेष रेलगाड़ियो से यात्रियों को सुगम और सुरक्षित यात्रा का लाभ मिला।

Loading...

Check Also

जस्टिस यशवंत वर्मा के घर से भारी नकदी बरामदी को लेकर, सुप्रीम कोर्ट ने प्रारम्भिक जांच रिपोर्ट जारी की

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : दिल्ली हाई कोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com