
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश में 108 एवं 102 एंबुलेंस सेवा प्रदाता संस्था ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेज द्वारा बुधवार को ईएमटी दिवस मनाया गया। लखनऊ सहित विभिन्न जिलों में कार्यरत ईएमटी (इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन) को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।
सेवा प्रदाता संस्था की ओर से ईएमटी को सर्टिफिकेट व चेक प्रदान किए गए। जोनल स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले लखनऊ के ओमपाल सिंह, मऊ के चंद्रेश, शाहजहांपुर के अंकित, मैनपुरी के कन्हैयालाल, गौतमबुद्धनगर के विनोद कुमार और प्रयागराज के शेषधर को ‘बेस्ट जोनल ईएमटी’ अवॉर्ड से नवाजा गया।
ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेज के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट टीवीएसके रेड्डी ने सभी ईएमटी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एंबुलेंस सेवा में कार्यरत ईएमटी प्री-हॉस्पिटल केयर की महत्वपूर्ण कड़ी हैं। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में अब तक 108 सेवा के तहत 3 करोड़ 56 लाख और 102 सेवा के तहत 9 करोड़ से अधिक लोगों को आपातकालीन चिकित्सा सहायता प्रदान की जा चुकी है। यह उपलब्धि एंबुलेंस कर्मियों की निस्वार्थ सेवा भावना का प्रमाण है।
आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अन्य प्रशासनिक अधिकारी और ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेज के प्रतिनिधियों ने ईएमटी को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया।