ब्रेकिंग:

मंडल रेल प्रबंधक की अध्यक्षता में भारतेंदु सभागार में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक आयोजित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में भारतेंदु सभागार कक्ष में मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति,वाराणसी बैठक, तकनीकी संगोष्ठी,ई-पत्रिका का विमोचन तथा राजभाषा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 33 रेल कर्मचारियों का पुरस्कार वितरण का आयोजन गुरुवार 20 मार्च 2025 को सम्पन्न हुआ ।
इस अवसर पर अपर अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) रोशन लाल यादव, अपर मंडल रेल प्रबंधक(आप) राजेश कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा रुप ज्योति चौधुरी, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त एस रामाकृष्णन, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक राजेश कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(कर्षण) आर एन सिंह, , वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर ( आपरेशन) अनिल कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी बलेन्द्र पाल, वरिष्ठ आंकड़ा संसाधन प्रबंधक सह राजभाषा अधिकारी नवनीत कुमार वर्मा, मंडल वाणिज्य प्रबंधक रामेश कुमार पाण्डेय,मंडल विद्युत इंजीनियर रामदयाल,सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक पी एस रावत तथा स्टेशन राजभाषा समिति के सदस्यों समेत मंडल कार्यालय पर कार्यरत विभिन्न विभागों के कर्मचारी उपस्थित थे ।
इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय संबोधन में मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव ने कहा की मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की तकनीकी संगोष्ठी,ई-पत्रिका का विमोचन की बैठक में आप सभी का स्वागत है। आप सभी के सहयोग से वाराणसी मंडल राजभाषा के क्षेत्र में सराहनीय प्रदर्शन कर रहा है । वाराणसी मंडल को मुख्यालय स्तर पर राजभाषा कार्यकुशलता शील्ड मिलना इसका उदाहरण है।

आज आयोजित बैठक में मंडल रेल प्रबंधक द्वारा राजभाषा विभाग द्वारा “काशी प्रतिबिंब” ई – पत्रिका का विमोचन किया गया। जिसे हमारे रेल कर्मियों ने अपनी रचनाओं से समृद्ध करने का कार्य किया है साथ ही वाराणसी मंडल पर हिंदी में अनुकरणीय कार्य करने वाले विभिन्न विभागों से 33 रेल कर्मचारियों को आज मंडल स्तर पर पुरस्कृत भी किया गया ।

गोष्ठी के अंतर्गत चिकित्सा विभाग द्वारा मुख्य वक्ता के रूप में मंडल चिकित्साधिकारी डॉ. आशीष कुमार गुप्ता ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से कैल्शियम का मानव शरीर पर प्रभाव विषय पर विस्तार से बताया, उन्होंने शारीर में कैल्शियम की कमी को दूर करने के लिए एवं हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए केले,दूध,आलू,सीड्स,दूध,मछली,मीट,पत्तेदार सब्जियां, मेवे तथा साबुत अनाज का सेवन करने का उपाय बताया ।

इसके पूर्व सभी का स्वागत करते हुए अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक (आपरेशन) राजेश कुमार सिंह ने कहा की वाराणसी मंडल राजभाषा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कार्य कर रहा है इसी का परिणाम है कि वाराणसी मंडल को मुख्यालय स्तर की अंतर्मंडलीय राजभाषा कार्यकुशलता शील्ड प्राप्त हुई है I

राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक एवं तकनीकी संगोष्ठी का संचालन करते हुए वरिष्ठ आंकड़ा संसाधन प्रबंधक सह राजभाषा अधिकारी नवनीत कुमार वर्मा ने राजभाषा पर सुझावों पर विस्तृत चर्चा की। धन्यवाद ज्ञापन राजभाषा अधिकारी नवनीत कुमार वर्मा द्वारा किया गया !

Loading...

Check Also

मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने अन्तर्राष्ट्रीय आलू केन्द्र, पेरू के महानिदेशक डा० साइमन हैक से की मुलाकात

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार और …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com