सूर्योदय भारत समाचार सेवा, प्रयागराज : प्रयागराज महाकुंभ में रात करीब 1 से 2 के बीच बड़ा हादसा हो गया. मंगलवार की रात को संगम घाट पर भगदड़ मच गई. इस दौरान 17 घंटे बाद भी मौत के आंकड़े साफ नहीं हुए थे. अब मेला प्रशासन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 30 श्रद्धालुओं की भगदड़ में जान चली गई है. वहीं 60 से अधिक श्रद्धालु घायल बताए जा रहे हैं जबकि गैर सरकारी आंकड़े के अनुसार 100 से अधिक श्रद्धलुओं की मृत्यु हुई है .
डीआईजी महाकुंभ वैभव कृष्ण ने बताया कि महाकुंभ में रात 1 से 2 बजे के बीच हुई भगदड़ में 30 लोगों की जान चली गई है. 25 लोगों की पहचान हो चुकी है. बाकी 5 की पहचान की जा रही है.
बताया भगदड़ का कारण
महाकुंभ के डीआइजी वैभव कृष्ण ने कहा कि ब्रह्म मुहूर्त से पहले रात एक से दो बजे के बीच अखाड़ा मार्ग पर भारी भीड़ जमा हो गई. इस भीड़ के कारण दूसरी तरफ की बैरिकेडिंग टूट गई. इस दौरान भीड़ दर्शन के लिए इंतजार कर रहे श्रद्धालुओं पर चढ़ गई.
25 भक्तों की पहचान हुई
दूसरी ओर ब्रह्म मुहूर्त में पवित्र स्नान के दौरान लगभग 90 लोगों को एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल ले जाया गया. दुर्भाग्य से 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जिसमें से 25 भक्तों की पहचान हो चुकी है. बाकी की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. इनमें कर्नाटक के 4, असम के 1, गुजरात के 1 लोग शामिल हैं.
अखाड़ों ने किया अमृत स्नान
36 लोगों का इलाज स्थानीय मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. फिलहाल स्थिति सामान्य है. श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने अनुरोध किया था कि सभी महामंडलेश्वर, संत, अखाड़े कुछ देरी से पवित्र स्नान करेंगे. अखाड़ों का अमृत स्नान सुरक्षित रूप से संपन्न हो गया है.