ब्रेकिंग:

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना से ओडिशा सरकार श्रद्धालुओं को अयोध्या-काशी का कराएगी भ्रमण

उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री और ओडिशा के उपमुख्यमंत्री ने भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन से ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, भुवनेश्वर / लखनऊ : ओडिशा सरकार ने वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना शुरू की है। इसके अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर और गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले वरिष्ठ नागरिकों को अयोध्या-काशी का तीर्थाटन कराया जाएगा। वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा ट्रेन बुधवार को भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन से अयोध्या के लिए रवाना हुई। 24 मार्च को अयोध्या में पर्यटन विभाग द्वारा यात्रियों का स्वागत किया जाएगा। इस विशेष ट्रेन को उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह, उड़ीसा के उपमुख्यमंत्री प्रवाती परिदा, कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन, उद्योग मंत्री संपद चंद्र स्वैन आदि ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि धार्मिक, आध्यात्मिक स्थलों सहित अन्य पर्यटन आकर्षणों के साथ उप्र टूरिज्म के क्षेत्र में तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है। उड़ीसा सरकार द्वारा शुरू की गई योजना से उत्तर प्रदेश में धार्मिक-आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। जयवीर सिंह ने आगे कहा कि नये भारत का नया उत्तर प्रदेश है ! इसके अलावा घरेलू पर्यटन में भी प्रथम स्थान पर है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के 75 जनपदों में चिन्हित पर्यटन स्थलों का विकास कर रही है। पर्यटन मंत्री ने अपेन संबोधन में यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश भगवान श्रीराम, श्रीकृष्ण की जन्मस्थली होने के साथ ही भगवान बुद्ध की कर्मस्थली है।

ओड़िसा के पर्यटन मंत्री ने बताया कि योजना के तहत बुधवार को भुवनेश्वर से रवाना हुई ट्रेन के अलावा तीन और ट्रेनें अयोध्या-वाराणसी के लिए आएंगी। प्रत्येक ट्रेन में 800 यात्री होंगे। 29 मार्च को संबलपुर, 08 अप्रैल को रायगढ़ और 23 अप्रैल को बालासोर से ट्रेन आएंगी।

इस अवसर पर कई विधायकगण ओड़िसा सरकार के अधिकारी तथा भुवनेश्वर जिला प्रशासन लोग मौजूद थे।

Loading...

Check Also

टेक्नो का ‘सिग्नल जीत का’ कैम्पेन कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ उतरा मैदान में

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : क्रिकेट फैंस, तैयार हो जाइए! जोश और नई …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com