ब्रेकिंग:

एनएसएस के स्वयं सेवकों को ग्रामोदय के कुलगुरु प्रो. भरत मिश्रा ने किया पुरस्कृत

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, चित्रकूट : महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के सप्त दिवसीय नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर के प्रतिभागी स्वयं सेवकों को शुक्रवार कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा ने प्रमाण पत्र प्रदान किए। उन्होंने संपन्न गतिविधियों और प्रतियोगिताओ में स्थान अर्जित करने वाले छात्र छात्राओं को सील्ड भी दी।

रजत जयंती सभागार में आयोजित प्रमाण पत्र कार्यक्रम में कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना सदैव स्वयंसेवकों को निस्वार्थ रूप से देश सेवा करने का उपदेश देती है। उन्होंने स्वयंसेवकों को देश हित के कार्यों में सदैव अग्रणी रहने के लिए उत्साहित किया।

प्रो मिश्रा ने कुलगुरु ने विद्यार्थियों को सदैव कठिन से कठिन रास्ते पर भी खड़े रहने की सीख देते हुए कहा कि रास्ता कठिन देखकर कभी भी पीछे नहीं हटना चाहिए बल्कि उस रास्ते को सुगम कैसे बनाया जाए, इस पर चिंतन करना चाहिए। तत्पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के स्वयं सेवकों ग्राम दर्शन प्रकल्प में श्रमदान किया। इस अवसर पर ग्रामीण विकास एवं व्यवसाय प्रबंधन संकाय प्रो अमर जीत सिंह, बीएड पाठ्यक्रम के समन्वयक डॉ श्याम सिंह गौर, श्रीमती गौर आदि मौजूद रहे। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ उमेश कुमार शुक्ला ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Loading...

Check Also

पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष राजेश वर्मा ने की जनसुनवाई, विभिन्न जनपदों की 28 शिकायतों पर की कार्यवाही

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग राज्य आयोग के अध्यक्ष राजेश …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com