ब्रेकिंग:

उरे महाप्रबंधक चौधुरी ने उत्तराखंड रेल परियोजनाओं का निरीक्षण कर, मुख्यमंत्री धामी से शिष्टाचार भेंट की

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली / देहरादून : महाप्रबंधक उत्तर रेलवे, शोभन चौधुरी ने मुख्यमंत्री उत्तराखंड,पुष्कर सिंह धामी से देहरादून में भेट कर रेलवे द्वारा उत्तराखंड राज्य में किये जा रहे विकासात्मक कार्यो से अवगत कराया I

बृहस्पतिवार 18 मई को महाप्रबंधक उत्तर रेलवे शोभन चौधुरी ने मुरादाबाद मण्डल के देहरादून रेलवे स्टेशन का विस्तृत निरीक्षण किया I महाप्रबंधक उत्तर रेलवे ने देहरादून रेलवे स्टेशन पर सर्कुलेटिंग एरिया ,यार्ड, कोचिंग डिपो, विश्रामालय, प्रतीक्षालय, प्लेटफार्म, स्टेशन-रिकॉर्ड, पार्किंग एरिया का गहन निरीक्षण करते हुए महाप्रबंधक ने स्टेशन की आधारभूत संरचना में परिवर्तन,नवीन भवन निर्माण कार्य,यात्री सुविधा के उन्नयन के संबंध में अधिकारियों के साथ विस्तार से मंत्रणा करते हुए इन कार्यों की विधिवत जानकारी प्राप्त की I

महाप्रबंधक ने देहरादून स्टेशन के पुनर्विकास ( री-डेवलपमेंट ) के बारे में मॉडल के माध्यम से परियोजना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की तथा स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं,इनके आधुनिकीकरण हेतु किए जाने वाले प्रयासों,परिचालन संबंधी संरक्षा व्यवस्था, स्वच्छता तथा स्टेशन पर वर्तमान समय में क्रियान्वित समस्त प्रगतिशील कार्यों के विषय में मण्डल द्वारा किए जाने वाले प्रयासों एवं लिए जाने वाले निर्णयों की समीक्षा करते हुए प्रधान कार्यालय के शाखा अधिकारियों एवं मण्डल रेल मण्डल प्रबंधक अजय नंदन तथा मुरादाबाद मण्डल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की I महाप्रबंधक/ उत्तर रेलवे ने देहरादून रेलवे स्टेशन को पूर्ण रूप से विकसित करने के लिए गहन चर्चा करते हुए अनेक आवश्यक सुझाव एवं निर्देश दिए I उन्होंने समस्त कार्यों को उच्च गुणवत्ता के समस्त मानकों का पूर्णतया पालन करते हुए निर्धारित समय पर संपन्न करने की बात कही।
महाप्रबंधक ने इस अवसर पर देहरादून रेलवे स्टेशन पर उपस्थित मीडिया कर्मियों से वार्ता करते हुए उनको उत्तर रेलवे की भावी योजनाओं एवं कार्यों की जानकारी प्रदान की तथा देहरादून स्टेशन पर की जा रही विकास योजनाओं एवं स्टेशन को पुनर्विकास कर विश्वस्तरीय स्तर पर विकसित करने के बारे में जानकारी दी I
महाप्रबंधक/ उत्तर रेलवे ने मण्डल के हर्रावाला, कांसरो एवं योग नगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण किया तथा वहां यात्री सुविधायों को परखा एवं विकास कार्यों का निरीक्षण किया I
महाप्रबंधक/ उत्तर रेलवे ने योग नगरी ऋषिकेश में रेल विकास निगम ( RVNL ) के अधिकारियों से मुलाकात कर ऋषिकेश-कर्ण प्रयाग परियोजना के चल रहे विकास कार्यों के बारे में विस्तृत चर्चा कर जानकारी प्राप्त की तथा समय से उच्च गुणवत्ता के साथ कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए I

महाप्रबंधक, उत्तर रेलवे ने देहरादून रेलवे स्टेशन से रूड़की रेलवे स्टेशन तक रेलपथ की विंडो ट्रेलिंग करते हुए ट्रैक की संरक्षा को भलीभांति परखा I
महाप्रबंधक ने इस दौरान अधिकारियों एवं कर्मचारियों को और अधिक कुशलता एवं क्षमता के साथ अपने को उन्नत करके व्यावसायिक द्रष्टिकोण के साथ कार्य करने की सलाह प्रदान की। महाप्रबंधक/ उत्तर रेलवे, शोभन चौधुरी के आज निरीक्षण के दौरान प्रधान कार्यालय के सभी शाखा अधिकारी, मण्डल रेल प्रबंधक अजय नंदन एवं मण्डल के सभी वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे I

Loading...

Check Also

मिल्कीपुर उपचुनाव में जीत लोकतंत्र के लिए आवश्यक है: अखिलेश यादव

अनुपूरक न्यूज एजेंसी,लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राज्य मुख्यालय, लखनऊ में फैजाबाद, अयोध्या और मिल्कीपुर के …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com