
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आरोप लगाया कि वक्फ कानून लागू करने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अब अपने ‘दोस्तों’ के लिए ईसाइयों, जैनियों, बौद्धों और यहां तक कि हिंदू मंदिरों की जमीन पर नजर गड़ाए हुए है। एनसीपी (सपा) नेता जितेंद्र आव्हाड ने भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के मुखपत्र ऑर्गनाइजर में छपे एक लेख का हवाला देते हुए इसी तरह का आरोप लगाया। ठाकरे ने अपने पूर्व सहयोगी भाजपा को सलाह दी कि वह भगवान राम की तरह ‘व्यवहार’ करे। उन्होंने कहा कि वक्फ कानून के बाद अगला कदम ईसाइयों, जैनियों, बौद्धों और यहां तक कि हिंदू मंदिरों की जमीन पर नजर गड़ाए हुए होगा। वे अपने दोस्तों को प्रमुख जमीन देंगे। उन्हें किसी भी समुदाय से कोई प्यार नहीं है !
ठाकरे की पार्टी के सहयोगी संजय राउत ने कहा कि भविष्य में वक्फ की सारी जमीन भाजपा के उद्योगपति मित्रों के पास चली जाएगी। इस बीच, एनसीपी (सपा) नेता जितेंद्र आव्हाड ने दावा किया कि मुसलमानों को निशाना बनाने के बाद अब देश में ईसाइयों की बारी है। थाने के कलवा-मुंब्रा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि आरएसएस के मुखपत्र ने दावा किया है कि वक्फ बोर्ड नहीं बल्कि कैथोलिक चर्च ऑफ इंडिया देश का सबसे बड़ा भूमिधारक है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 5 अप्रैल को वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 को अपनी मंजूरी दे दी, जिसे इस सप्ताह की शुरुआत में संसद ने पारित किया था। ठाकरे ने ऑर्गनाइजर के लेख का हवाला देते हुए कहा कि उन्होंने इसे सार्वजनिक कर दिया है और सभी को अपनी आँखें खोल लेनी चाहिए। ऐसा लगता है कि यह लेख तब से अप्रकाशित है। ठाकरे शिव संचार सेना के शुभारंभ के दौरान बोल रहे थे, जो पार्टी की आईटी और संचार शाखा होगी।