ब्रेकिंग:

उत्तर रेलवे के विद्युत विभाग ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में 417 ट्रैक किलोमीटर का विद्युतीकरण किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : उत्तर रेलवे के विद्युत विभाग ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान अनेक उल्लेखनीय उपलब्धियाँ प्राप्त की हैं। महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि इस अवधि में कुल 171.4 रनिंग ट्रैक किलोमीटर (RTK) अर्थात् 417 ट्रैक किलोमीटर (TKM) का विद्युतीकरण किया गया। इसमें मेहम-हांसी-रोहतक सेक्शन तथा कश्मीर घाटी में कटरा-बनिहाल सेक्शन का विद्युतीकरण शामिल है। इस उपलब्धि के साथ उत्तर रेलवे शत प्रतिशत विद्युतीकृत रेलवे बन गया है।
उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (USBRL) के इस महत्वपूर्ण सेक्शन पर वायु गुणवत्ता सेंसर, वायु वेग सेंसर, जेट फैन, अत्याधुनिक प्रकाश व्यवस्था के साथ-साथ रियल-टाइम टनल वेंटिलेशन प्रणाली, टनल लाइटिंग, आपातकालीन निकासी संकेत प्रणाली, अग्नि पहचान एवं दमन प्रणाली जैसी तकनीकें स्थापित की गई है।
इस प्रतिष्ठित सेक्शन के कटरा – बनिहाल सेक्शन का विद्युतीकरण भी सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है । इस सेक्शन का 88% भाग सुरंगों में स्थित है, जहाँ Rigid Overhead Conductor System(ROCS) स्थापित किया गया है।
गाजियाबाद इलेक्ट्रिक लोको शेड भारतीय रेलवे का पहला ऐसा लोको शेड बन गया है, जिसने 200 इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव में कवच (KAVACH) प्रणाली स्थापित करने का कार्य पूरा किया।

वर्मा ने बताया कि नवीनीकृत ऊर्जा स्रोतों को बढ़ावा देते हुए, वर्ष 2024-25 में उत्तर रेलवे के विभिन्न स्थानों पर 1.606 मेगावाट सौर फोटोवोल्टिक (Solar PV) प्रणाली स्थापित की गई। इसमें क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण केंद्र (ZRTI) चंदौसी और आलमबाग वर्कशॉप में 405 KWp सौर ऊर्जा संयंत्र भी शामिल है।
पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए, उत्तर रेलवे ने EOG/HOG रेक के रखरखाव हेतु, डीजल जनरेटर (DG) सेट के स्थान पर 09 नई वॉशिंग लाइनों को 11 केवी/750v कॉम्पैक्ट सबस्टेशन (CSS) प्रणाली से लैस किया। इस प्रणाली से कुल 57 वॉशिंग लाइनों को जोड़ा गया है, जिससे 5.75 मिलियन यूनिट (MU) विद्युत की आपूर्ति सुनिश्चित हुई और लगभग 16 लाख लीटर HSD oil (High Speed Diesel) की बचत हुई।

Loading...

Check Also

प्रमुख सचिव डॉ. हरिओम ने उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन की समीक्षा बैठक की

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : प्रमुख सचिव, व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता डॉ. …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com