ब्रेकिंग:

उत्तर रेलवे दिल्ली मंडल ने रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक का किया आयोजन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नईदिल्ली : राजेश कुमार, अपर मंडल रेल प्रबंधक, दिल्ली ने गुरुवार 31 अगस्त को मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (डी.आर.यू.सी.सी.) के सदस्यों के साथ बैठक की। इस मौके पर विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। रेल मंत्रालय द्वारा रेलवे को देश की बेहतर सेवा के लिए लोगों के सुझाव लेने के निर्देशों के अनुपालन के अंतर्गत इस बैठक का आयोजन किया गया । दिल्ली मंडल के क्षेत्राधिकार में आने वाली रेलवे संबंधी समस्याओं का शीघ्रता से समाधान निकालने के लिए समिति के सदस्यों के साथ विचार-विमर्श किया गया ।

राजेश कुमार, अपर मंडल रेल प्रबंधक, दिल्ली ने डी.आर.यू.सी.सी. सदस्यों का स्वागत किया और उन्हें विभिन्न विकास गतिविधियों के बारे में जानकारी दी और उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल क्षेत्राधिकार में आने वाले स्टेशनों और रेलगाड़ियों में यात्री सुविधाओं, अवसंरचनात्मक ढाँचे और सेवाओं से संबंधित विभिन्न विकासात्मक, नए कार्यों, पूरे हो चुके कार्यों व नए कार्यों की योजनाओं से उन्हें अवगत कराया । सदस्यों ने अपने क्षेत्र से जुडी विभिन्न समस्याओं को सामने रखा । उन्होंने उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल से आग्रह किया की ढाँचागत और जन-सुविधाओं से संबंधित परियोजनाओं को उच्च प्राथमिकता दी जाये। उन्होंने इन रेल परियोनाओं को समय से पूरा करने के लिए राज्य प्रशासन के साथ जरूरी किसी भी समन्वय के लिए अपनी सेवाएं प्रस्तुत की।
अपर मंडल रेल प्रबंधक, दिल्ली ने सदस्यों को आश्वासन दिया कि उत्तर रेलवे का दिल्ली मंडल सदस्यों द्वारा दिए गए विभिन्न सुझावों को लागू करेगा। उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली मंडल यात्रियों एवं रेल उपभोक्ताओं की सेवा में सदैव प्रतिबद्ध रहेगा। बैठक में प्रेम शंकर झा, मंडल रेल प्रबंधक के कार्यकारी सलाहकार एवं वरिष्ठ. मंडल सामग्री प्रबंधक / दिल्ली मंडल भी उपस्थित रहे !

Loading...

Check Also

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने वर्ष 2025 के पहले दिन किया आईडीएफसी फर्स्ट एकेडमी का शुभारंभ

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने आईडीएफसी फर्स्ट एकेडमी का शुभारंभ किया …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com