ब्रेकिंग:

पूर्वोत्तर रेलवे, क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान गाजीपुर में खेल प्रतियोगिता आयोजित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे के क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान, गाजीपुर में 07 अप्रैल, 2025 से 21 अप्रैल, 2025 तक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें विभिन्न प्रकार के 4 खेलों (बैडमिंटन एकल पुरुष, बैडमिंटन डबल पुरुष, बैडमिंटन एकल स्टाफ, कैरम, शतरंज एवं 100 मीटर दौड़) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 88 प्रशिक्षणार्थियों द्वारा बढ़ चढ़ कर भाग लिया गया। प्रधानाचार्य संजय कुमार राय द्वारा इन खेलों के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया ।

100 मीटर दौड़ में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार क्रमशः अविनाश कुमार, रविकांत एवं आदर्श कुमार। शतरंज में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार क्रमशः विवेक सिंह, अनिमेष सिंह एवं नितिन कुमार। कैरम में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार क्रमशः अमित दुबे, राजेश त्रिपाठी एवं बबलू तिवारी। बैडमिंटन (एकल) में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार क्रमशः संजीत कुमार, अमित दुबे एवं राजू कुमार । बैडमिंटन (एकल स्टाफ) में प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार क्रमशः रोशन कुमार एवं सत्येन्द्र कुमार। बैडमिंटन (डबल) में प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार क्रमशः अमित दुबे और संजीत कुमार, संजय कुमार और छविराम, व बबलू कुमार और पवन ने प्राप्त किया।

प्रधानाचार्य एस के राय द्वारा खेल कूद प्रतियोगियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को ट्राफी प्रदान कर एवं अन्य को सांत्वना पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
क्षेत्रिय रेल प्रशिक्षण संस्थान, गाजीपुर के प्रधानाचार्य की अध्यक्षता एवं खेल सचिव पूर्णेंदु कुमार के नेतृत्त्व मंत उक्त खेल प्रतियोगिता में पांच तरह के खेलों का आयोजन किया गया । जिसमें बैडमिंटन एकल पुरुष, बैडमिंटन डबल पुरुष, चेस(शतरंज), कैरम तथा 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान , गाजीपुर के प्रशिक्षुओं ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया ।

Loading...

Check Also

मुंबई इंडियंस से चेन्नई सुपर किंग्स, वानखेड़े में हारा

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : मुंबई इंडियंस ने रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स को 9 …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com