
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे मंडल महिला कल्याण संगठन वाराणसी द्वारा सामनेघाट स्थित “अपना घर आश्रम वाराणसी ” में रहने वाले अनाथ बच्चों, वृद्ध, विधवा, आसक्त एवं बीमार लोगों के सहायतार्थ दिनांक 10/04/25 को खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।

उक्त अवसर मंडल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष श्रीमती मोनिका सक्सेना ने अपना घर आश्रम में रहने वाले आश्रितों हेतु खाद्य रसद सामग्री(आटा, दाल,चावल,तेल) आश्रम के प्रबंधक को सौंपा साथ ही आश्रम द्वारा उनके लिए की दी जाने वाली चिकित्सकीय सुविधाओं समेत आश्रम में मिलने वाली विभिन्न व्यवस्थाओं की जानकारी ली और उनके प्रयासों की सराहना की ।

जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी अशोक कुमार ने बताया कि इस अवसर पर मंडल महिला कल्याण संगठन की उपाध्यक्ष श्रीमती विभा सिंह, उपाध्यक्ष श्रीमती रितिका सिंह, कोषाध्यक्ष मधुलिका सिंह, संयुक्त सचिव गायत्री रामकृष्णन समेत , सरिता केशरवानी, नम्रता सिंह, प्रियंका पाण्डेय एवं अनु श्रीवास्तव आदि सदस्य उपस्थित थीं।