
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जयपुर : उत्तर पश्चिम रेलवे, प्रधान कार्यालय, जयपुर में बुधवार26.03.2025 को अमिताभ, महाप्रबन्धक उपरे की अध्यक्षता में क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति, जयपुर की 68वीं बैठक आयोजित की गई।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक में दिसंबर, 2024 को समाप्त तिमाही अवधि की हिंदी प्रगति की समीक्षा क्षेत्रीय स्तर पर की गई ।
बैठक में अध्यक्ष द्वारा हिंदी के प्रसिद्ध कवयित्री महादेवी वर्मा की जन्मी जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इस दौरान उनके जीवन परिचय के साथ ही उनकी प्रसिद्ध कविता “मेरा मिटने का अधिकार” का वाचन किया गया।
सुश्री गीतिका पाण्डेय, मुख्य राजभाषा अधिकारी ने कहा कि हिंदी भाषा केवल एक माध्यम नहीं है, बल्कि यह हमारी राष्ट्रीय एकता, संस्कृति और विचारों का पुल है। हमें यह गर्व होना चाहिए कि हम एक ऐसे राष्ट्र का हिस्सा हैं !
महाप्रबंधक अमिताभ ने कहा कि राजभाषा का प्रचार प्रसार करना न केवल हमारी जिम्मेदारी है। हमें सदैव अपने कार्यक्षेत्र में हिंदी के प्रयोग को और अधिक बढ़ाने के लिए समर्पित भाव के साथ काम करना है।
महाप्रबंधक ने प्रधान कार्यालय स्तर पर प्रकाशित त्रैमासिक हिंदी ई- पत्रिका मरूधरा के 30वें अंक का विमोचन किया तथा कहा कि यह पत्रिका रेलवे के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हिंदी में आलेख, कविताएं आदि प्रकाशित करने का अवसर प्रदान करती है।
रेलवे बोर्ड की व्यक्तिगत नकद पुरस्कार योजना आधार वर्ष-2021 के 05 विजेताओं को महाप्रबंधक द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया । बैठक में राजभाषा विभाग द्वारा तैयार किए गए हिंदी ई-टूल्स संबंधी लघु विडियो का भी प्रदर्शन किया गया।
बैठक के अंत में उप मुख्य राजभाषा अधिकारी / मुख्यांलय द्वारा समिति सदस्यों को सहभागिता के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अध्यक्ष महोदय की अनुमति से बैठक की समाप्ति की घोषणा की गई।